बेंगलुरु टेस्ट के बीच भारतीय बल्लेबाज ने ठोका धमाकेदार दोहरा शतक, खूब चौके- छक्के बरसा इस टीम के उड़ाए होश

बेंगलुरु टेस्ट के बीच भारतीय बल्लेबाज ने ठोका धमाकेदार दोहरा शतक, खूब चौके- छक्के बरसा इस टीम के उड़ाए होश
sai sudharsan and narayan jagdeesan during ranji trophy

Highlights:

साई सुदर्शन ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक दिया है

इस बल्लेबाज ने नाबाद 202 रन की पारी खेली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब है. लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. इस बीच रणजी ट्रॉफी 2024 में तमिलनाडु और दिल्ली के बीच मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोक दिया है. हम 23 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की बात कर रहे हैं. साई सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला दोहरा शतक ठोक दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

202 रन पर नाबाद सुदर्शन

शुक्रवार को मैदान पर उतरने से पहले ही सुदर्शन के पाले में 5 फर्स्ट क्लास शतक और एक बार 150 से ज्यादा का स्कोर था. इससे पहले रणजी सीजन के पहले मुकाबले में भी सौराष्ट्र के खिलाफ इस बल्लेबाज ने कमाल का खेल दिखाया था लेकिन सुदर्शन यहां 82 रन पर आउट हो गए थे. 

हालांकि दिल्ली के खिलाफ जब वो बल्लेबाजी के उतरे तो शुरुआत से ही वो काफी सेट लग रहे थे. ऐसे में पहले उन्होंने 100 और फिर दोहरा शतक ठोका. सुदर्शन ने 77.99 की स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक बनाया. 23 साल के बल्लेबाज ने दिन के अंत में 259 गेंदों पर 202 रन की पारी खेली. सुदर्शन ने सबसे पहले नारायण जगदीशन के साथ 168 रन की ओपनिंग साझेदारी की और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ 211 रन जोड़े. 

सुदर्शन तमिलनाडु के चौथे ऐसे बैटर बन गए हैं जिन्होंने साल 2015 में रणजी में डेब्यू के बाद दोहरा शतक ठोका है. मैच की बात करें तो तमिलनाडु ने दिन के अंत में 1 विकेट गंवा 379 रन बना लिए हैं. सुदर्शन 202 रन पर नाबाद हैं जबकि कप्तान जगदीशन 65 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद हैं. 

बता दें कि सुदर्शन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. वहीं आईपीएल में पिछले सीजन में इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में 527 रन ठोके थे. उनका सर्वोच्च स्कोर चेन्नई के खिलाफ था जो 51 गेंद पर 103 रन थे. 

ये भी पढ़ें: 

भारत- पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर होंगे आमने- सामने, 19 अक्टूबर को खेला जाएगा महामुकाबला, फोन और टीवी पर इस तरह देख पाएंगे लाइव

IND vs NZ: विराट कोहली हैं सबसे धीमे! न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका साल का पहला अर्धशतक, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में लग गए 197 पारी