Ranji Trophy: 118, 171, 205, 101, 56, पांच बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, चार ने ठोके शतक तो सहवाग के भांजे ने मारी फिफ्टी, 4 साल बाद रणजी ट्रॉफी में मचा ऐसा धमाल

Ranji Trophy: 118, 171, 205, 101, 56, पांच बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, चार ने ठोके शतक तो सहवाग के भांजे ने मारी फिफ्टी, 4 साल बाद रणजी ट्रॉफी में मचा ऐसा धमाल

Highlights:

हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड के खिलाफ 3 विकेट पर 663 रन का स्कोर बनाया.

हिमाचल प्रदेश की ओर से अंकित कलसी 205 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों ने उत्तराखंड के खिलाफ धमाल मचा दिया. धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में टीम ने तीन विकेट पर 663 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उसके पांच बल्लेबाजों ने बैटिंग की और इनमें से चार ने शतक लगाए तो एक ने अर्धशतक ठोका. नाबाद 205 रन के साथ अंकित कलसी सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके बाद प्रशांत चोपड़ा ने 171, शुभम अरोड़ा ने 118 और एकांत सेन ने 101 रन की पारी खेली. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. उत्तराखंड ने रनों के सैलाब को रोकने के लिए आठ गेंदबाज आजमाए लेकिन किसी को भी कामयाबी नहीं मिली. 

हिमाचल ने 164 ओवर बैटिंग की. शुभम और प्रशांत पारी का आगाज करने उतरे और दोनों ने 206 रन जोड़े. यह पार्टनरशिप 59 ओवर में हुई. शुभम के करियर का यह तीसरा फर्स्ट क्लास मुकाबला रहा और उन्होंने इसमें पहला शतक लगाया. वे 17 चौकों व एक छक्के से 118 रन बनाने के बाद स्वप्निल सिंह की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद प्रशांत ने अंकित के साथ दूसरे विकेट के लिए 211 रन की पार्टनरशिप की. प्रशांत के 171 के स्कोर पर बोल्ड होने से उत्तराखंड को दूसरा विकेट मिला. यह कामयाबी मयंक मिश्रा को मिली. प्रशांत ने 19 चौकों से फर्स्ट क्लास करियर का 14वां शतक लगाया.

अंकित ने बनाया करियर का सर्वोच्च स्कोर

 

अंकित और एकांत ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की. 29 साल के एकांत ने पहली बार फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया. वे 10 चौकों व तीन छक्कों से 101 रन बनाने के बाद आउट हुए. अंकित इसके बाद भी डटे रहे और उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. उनके और डागर के बीच 70 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई. डागर ने 32 गेंद में चौकों व दो छक्कों से नाबाद 56 रन बनाए. 

4 साल बाद भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 4 शतक

 

भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह चार साल में पहली बार है जब किसी टीम के चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. वैसे ओवरऑल रिकॉर्ड होल्कर टीम के नाम है जब 1946 में मैसूर के खिलाफ उसके छह बल्लेबाजों ने शतक उड़ाए थे. इसके अलावा पाकिस्तान की कायदे आजम ट्रॉफी में मुल्तान के छह बल्लेबाजों ने लाहौर के खिलाफ शतक जड़े थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टॉप चार बल्लेबाजों के शतक वाले मुकाबले


मिडिलसेक्स vs ससेक्स- 1920
मिडिलसेक्स vs हैंपशर-1923
विक्टोरिया vs न्यू साउथ वेल्स- 1926-27
साउथ ऑस्ट्रेलिया vs क्वींसलैंड-1934-35
इंडियंस vs ससेक्स- 1946
ऑस्ट्रेलियंस vs कैंब्रिज यूनिवर्सिटी -1961
केंट vs ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी- 1982
भारत vs बांग्लादेश- 2007
समरसेट vs लेस्टरशर -2007
ससेक्स vs डर्बीशर - 2010
पाकिस्तान vs श्रीलंका -2019-20
गोवा vs अरुणाचल प्रदेश- 2019-20
श्रीलंका vs आयरलैंड- 2022-23
हिमाचल प्रदेश vs उत्तराखंड- 2024-25