Ranji Trophy, Quarter final : भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के जारी 2023 सीजन के क्वार्टर फाइनल में सरफराज खान के भाई मुशीर खान के बल्ला फिर से गरजा. 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद मुशीर खान पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके सामने वाली बड़ौदा की टीम में मुशीर की ही अंडर-19 टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी राज लिम्बानी और प्रियांशु मोलिया खेल रहे थे. मुशीर ने लेकिन मुंबई के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप हार के
बाद 128 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिससे 99 रन पर चार विकेट खोने वाली मुंबई को मुशीर खान ने बचाया और उनकी टीम ने पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 245 रन बनाकर मजबूत स्थित हासिल कर डाली.
99 पर मुंबई के गिरे चार विकेट
मुंबई के बीकेसी मैदान पर खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 99 रन के स्कोर तक ही चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें कप्तान रहाणे (तीन रन) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि पृथ्वी शॉ भी 33 रन ही बना सके.
मुशीर ने शतक से मुंबई को बचाया
हालांकि चार विकेट खोने के दौरान मुंबई के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले मुशीर खान ने अपने कदम क्रीज पर जमाए रखे. जबकि उनका साथ 20 रन बनाकर पहले सूर्यांश शेडगे चलते बने. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे ने मुशीर का पहले दिन के अंत तक बखूबी साथ निभाया. 142 रन पर पांचवां विकेट खोने के बाद मुशीर और हार्दिक के बीच पहले दिन के अंत तक छठवे विकेट के लिए 106 रनों की अजेय साझेदारी हुई. इस दौरान मुशीर खान ने जहां पहले शतक पूरा किया. उसके बाद दिन के अंत तक 216 गेंदों में दस चौके से 128 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे मुंबई की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट पर 245 रन बनाए और मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर डाली. वहीं बड़ौदा के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर भार्गव भट्ट ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. मुशीर के साथ 163 गेंदों में 30 रन बनाकार हार्दिक भी क्रीज पर टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-
इशान किशन-श्रेयस अय्यर को BCCI से मिलेगी तगड़ी सजा, इस लापरवाही के चलते झेलनी होगी कार्रवाई!
IPL 2024: धोनी के साथी रहे खिलाड़ी का चौंकाने वाला दावा, कहा- चेपॉक नहीं रहा CSK का किला, RCB अबकी बार...
Video: यशस्वी जायसवाल से लड़की ने की रोहित शर्मा को बुलाने की मांग! भारतीय क्रिकेटर बोला- मुझे डर लगता है उनसे, देखिए पूरा मामला