IND vs AUS टेस्ट से पहले इशान किशन-श्रेयस अय्यर का BCCI को तगड़ा जवाब, रनों की बारिश कर सेलेक्टर्स को भेजा मैसेज

IND vs AUS टेस्ट से पहले इशान किशन-श्रेयस अय्यर का BCCI को तगड़ा जवाब, रनों की बारिश कर सेलेक्टर्स को भेजा मैसेज

Highlights:

इशान किशन ने साल 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे पर आखिरी टेस्ट खेला था.

श्रेयस अय्यर का आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2024 के सीरीज के दौरान था.

श्रेयस अय्यर और इशान किशन, दोनों को साल 2024 के शुरुआती महीनों में बीसीसीआई की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. दोनों से घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ था इन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया था. माना गया कि दोनों को बोर्ड की नाफरमानी की सजा मिली. लेकिन अब ये दोनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं. दूसरे राउंड के मुकाबले में इन्होंने शतक उड़ाए और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सेलेक्टर्स को मैसेज भेजा है. किशन ने साल 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे पर आखिरी टेस्ट खेला था तो अय्यर का आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2024 के सीरीज के दौरान था.

श्रेयस अय्यर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाया. उन्होंने 131 गेंद में नौ चौकों व तीन छक्कों की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया. यह तीन साल में उनका पहला फर्स्ट क्लास शतक रहा. इस दौरान 23 मैच और 38 पारियां उन्होंने खेली. लेकिन बड़े रन नहीं आए. पिछली आठ फर्स्ट क्लास पारियों में से तीन में तो वे बिना खाता खोले आउट हुए थे. उन्होंने ओपनर आयुष म्हात्रे के साथ चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. 17 साल के म्हात्रे ने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक लगाते हुए 176 रन की पारी खेली. अय्यर अभी डटे हुए हैं और वे कोशिश करेंगे कि बड़ी पारी खेली जाए.

इशान ने रेलवे के खिलाफ जड़ा सैकड़ा

 

इशान किशन ने रेलवे के खिलाफ मुकाबले में 101 रन की पारी खेली. उन्होंने 158 गेंद का सामना किया और 13 चौके व दो छक्के लगाए. इशान झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं और छठे नंबर पर उतरकर उन्होंने शतक लगाया. उनके और विराट सिंह के बीच 174 रन की साझेदारी हुई. विराट ने 12 चौकों व दो छक्कों से 128 रन बनाए. किशन ने लाल गेंद क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों में तीसरा शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी में शतक लगाया था. उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड में सेलेक्शन तय माना जा रहा है.