वर्ल्ड कप में जिस बल्लेबाज के चयन पर मचा बवाल, उसने शानदार शतक ठोक टीम को संकट से उबारा

वर्ल्ड कप में जिस बल्लेबाज के चयन पर मचा बवाल, उसने शानदार शतक ठोक टीम को संकट से उबारा
विजय शंकर 2019 में भारतीय टीम से बाहर हो गए थे.

Highlights:

विजय शंकर 2019 में आखिरी बार भारत की ओर से खेले थे.

विजय शंकर अभी आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय घरेलू क्रिकेट भी अभी चरम पर है. रणजी ट्रॉफी 2023-24 के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसके तहत पंजाब के खिलाफ मुकाबले में तमिलनाडु ने 435 रन का बड़ा स्कोर बनाया. तमिलनाडु की ओर से बाबा इंद्रजीत (187) और विजय शंकर (130) ने शतकीय पारियां खेलीं. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 281 रन की मजबूत साझेदारी हुई जिसने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. विजय शंकर ने छठे नंबर पर उतरकर अहम पारी खेली. वे जब बैटिंग के लिए आए जब टीम 107 रन पर चार विकेट खोकर मुश्किल में फंसती नज़र आ रही थी. लेकिन इस ऑलराउंडर ने करियर का नौवां फर्स्ट क्लास शतक लगाया.

 

विजय शंकर को ज्यादातर 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर याद किया जाता है. उन्हें अंबाती रायडू पर तवज्जो देकर चुना गया था. इस पर काफी विवाद हुआ था. हालांकि उन्होंने ठीकठाक खेल दिखाया था. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट लिया था. बाद में वे टीम इंडिया से ड्रॉप हो गए थे. मगर घरेलू स्तर पर यह खिलाड़ी जोरदार खेल दिखाता रहा है.

 

 

विजय का लगातार तीसरे मैच में 50 प्लस स्कोर

 

विजय ने वर्तमान रणजी सीजन में लगातार तीसरे मैच में 50 प्लस स्कोर बनाया. इससे पहले कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 60 तो गोवा के सामने 54 रन बनाए थे. अब पंजाब के खिलाफ अर्धशतक से आगे बढ़ते हुए उन्होंने सैकड़ा उड़ाया. उन्होंने 271 गेंद का सामना किया और 12 चौकों व एक छक्के से 130 रन बनाए. उनका विकेट गिरने के बाद तमिलनाडु की पारी ढह गई. साई किशोर की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी छह विकेट 47 रन के अंदर गंवा दिए. बाबा इंद्रजीत 295 गेंद में 10 चौकों व एक छक्के के सहारे 187 रन बनाकर आउट हुए.

 

विजय शंकर ने वर्तमान रणजी सीजन में सात मैच में 53 की औसत से 371 रन बनाए हैं. एक शतक और तीन अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. उन्होंने बॉलिंग में केवल 13 ओवर फेंके हैं लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

R Ashwin को राजकोट टेस्ट से घर जाना पड़ा तो रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से क्या कहा? मोहम्मद सिराज ने खोला राज

IND vs ENG: जो रूट के बारे में ये क्या बोल गए बेन डकेट, कहा-वो सनकी है, वैसा काम करता है जो...

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने दिनेश कार्तिक को RCB के बारे में ऐसा क्या कहा जिस पर लगे खूब ठहाके