IND vs SA : गुवाहाटी के मैदान में साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया. साउथ अफ्रीका के लिए नंबर सात पर आने वाले सेनुरन मुथुसामी ने शतक ठोका तो मार्को यानसन ने भी 93 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन के अंत के नजदीक तक बैटिंग करते हुए 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2) और यशस्वी जायसवाल (7) क्रीज पर डटे रहे और विकेट नहीं गिरने दिया. जिससे भारत ने बिना विकेट खोए नौ रन बनाए और वह अभी भी पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका से 480 रन पीछे है.
साउथ अफ्रीका ने बनाया 489 रन का विशाल टोटल
सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसन की पारी से साउथ अफ्रीका ने अंतिम चार विकेट में 242 रन जोड़े और टीम ने 151.1 ओवर तक बैटिंग करते हुए 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 29.1 ओवर में 115 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि दो-दो विकेट बुमराह, सिराज और जडेजा के नाम रहे. कुलदीप के अलावा सिराज ने 30 ओवर में 106 रन लुटाए.
भारत ने कितने रन बनाए ?
489 रन के विशाल स्कोर के आगे टीम इंडिया के सलामी बलेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल मैदान में उतरे. जब ये दोनों बैटिंग करने आए तो 15 से 16 ओवर का खेल बाकी था. लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच को रोक दिया गया और भारत ने 6.1 ओवर में नौ रन बनाए। यशस्वी जायसवाल सात रन तो केएल राहुल दो रन बनाकर नाबाद रहे. अब टीम इंडिया को वापसी करनी है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाल स्कोर बनाना होगा.
ये भी पढ़ें :-

