IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. इसमें शुभमन गिल गर्दन में इंजरी के चलते बाहर हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया. जबकि आठ महीने बाद ऋषभ पंत की भी वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई. ऐसे में सवाल उठा कि पंत की जगह राहुल को क्यों कप्तान बनाया गया. इस पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने बड़ी अपडेट दी.
राहुल की कप्तानी एकतरफा है और इसे अलग तरह से देखा जाना चाहिए. ऋषभ पंत पिछले एक साल में सिर्फ एक ही वनडे मैच खेले हैं. जिसके चलते सेलेक्टर्स ने सोच कि गिल के इंजर्ड होने पर राहुल ही बेस्ट विकल्प हैं. अब गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी करेंगे. जिसमें तीन वनडे अगले साल जनवरी माह में खेले जाएंगे.
ऋषभ पंत कितने वनडे खेल चुके हैं ?
ऋषभ पंत की बात करें तो इससे पहले उन्होंने भारत के लिए साल 2024 के अगस्त माह में वनडे मैच खेला था. जबकि इस साल आईससीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. क्योंकि वनडे में राहुल ही पहले विकेटकीपर के रूप में बने हुए हैं. पंत अभी तक भारत के लिए 31 वनडे मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन ही बना सके हैं.
केएल राहुल कितने मैच में कप्तानी कर चुके हैं ?
केएल राहुल टीम इंडिया के लिए नियमित तौरपर बतौर विकेटीपर बैटर के रूप में खेल रहे हैं. राहुल भारत के लिए 88 वनडे मैचों में 48.31 की औसत से 3092 रन बना चुके हैं. जबकि कप्तान के तौरपर 12 वनडे में कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को आठ मैच में जीत दिलाई है.
ये भी पढ़ें :-

