कोहली ने रांची में शतक जड़ने से पहले डेल स्टेन के साथ डिनर पर किया बड़ा खुलासा, कहा - लंदन में ट्रेनिंग...

कोहली ने रांची में शतक जड़ने से पहले डेल स्टेन के साथ डिनर पर किया बड़ा खुलासा, कहा - लंदन में ट्रेनिंग...
विराट कोहली

Story Highlights:

लंदन में कैसे ट्रेनिंग करते हैं विराट कोहली

डेल स्टेन ने बताया कोहली का प्लान

विराट कोहली अब लंदन शिफ्ट हो चुके हैं और टीम इंडिया की सीरीज के लिए इन दिनों भारत में मौजूद हैं. लंदन से लौटते ही कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी के बाद चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है. इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ा खुलासा किया है. स्टेन ने बताया कि रांची वनडे से एक दिन पहले डिनर के दौरान उनकी कोहली से मुलाकात हुई थी, जिसमें कोहली ने लंदन में अपनी ट्रेनिंग का पूरा प्लान साझा किया.

मैं उनसे मैच से एक दिन पहले डिनर पर मिला था. मैंने पूछा कि वे क्या कर रहे हैं और खुद को कैसे तैयार कर रहे हैं, क्योंकि अब वे सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने बताया कि वे लंदन में रहते हैं और वहां एक ट्रेनर के साथ काम करते हैं. कोहली लॉर्ड्स और सर्रे में भी जमकर ट्रेनिंग करते हैं. वो 51 से अधिक शतक लगा चुके हैं और फिर भी मानसिक तौर पर काफी यंग दिखते हैं. कोहली अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं और सच्चे प्रोफेशनल इसी तरह काम करते हैं.

दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

रांची में कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए. इसके साथ ही वे वनडे क्रिकेट में 52 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने. उनकी पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका ने भी कड़ी चुनौती दी. अंतिम ओवर में 18 रन की जरूरत थी और एक विकेट बचा था. कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंदों में 67 रन बनाए, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की दूसरी गेंद पर आउट हो गए और भारत ने 17 रन से मैच जीत लिया. सीरीज का दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.

विराट कोहली का लक्ष्य क्या है?

भारत के लिए 306 वनडे मैच खेल चुके विराट कोहली अब तक 52 शतक और 14,390 रन बना चुके हैं. 37 साल के कोहली का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. माना जा रहा है कि वे 2027 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे.

ये भी पढ़ें :-