IND vs SA : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला रांची में जमकर गरजा. कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली और टीम इंडिया ने 349 रनों का टोटल बनाने के बाद 17 रन से जीत हासिल की. कोहली की बैटिंग को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि वे मैदान में आते ही छक्के नहीं उड़ाते बल्कि उनका गेम सिंगल्स पर निर्भर होता है.
वो उस तरह के बैटर नहीं हैं, जो मैदान में आते ही छक्के-छक्के लगाने लगे. कुछ बैटर्स ऐसा कर सकते हैं, लेकिन कोहली अपने गेम को जानते हैं. उनकी ताकत है कवर्स के ऊपर से शॉट खेलना, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक खेलना. वे कभी-कभी स्क्वायर-लेग या मिड-विकेट के ऊपर से बॉटम-हैंड फ्लिक से छक्का लगा देते हैं, लेकिन उनका मुख्य उद्देश्य सामने की तरफ वी (V) में खेलना है. सिंगल्स किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाज की जान होते हैं. जब आप सिंगल्स लेते रहते हैं तो इनिंग चलती रहती है. वे टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते हैं.
कब खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच ?
रांची के मैदान में कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 135 रन बनाए. इससे टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका ने जवाब में कड़ी चुनौती दी. अंतिम ओवर में 18 रन की दरकार थी और एक विकेट बचा था. कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंदों में 67 रन बनाए, लेकिन अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की दूसरी गेंद पर आउट हो गए और भारत ने 17 रन से मैच अपने नाम किया. सीरीज का दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
भारत से हार के बावजूद साउथ अफ्रीकी कप्तान को दो खिलाड़ियों पर गर्व, दिया ये बयान
'रोहित-कोहली मूर्ख बना देते हैं', रांची में जीत के बाद राहुल ने क्यों कहा ऐसा ?

