16 की उम्र में वर्ल्ड कप खेलने वाले गेंदबाज का धमाका, 10 ओवरों में 7 मेडन निकाले, सिर्फ 6 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा

16 की उम्र में वर्ल्ड कप खेलने वाले गेंदबाज का धमाका, 10 ओवरों में 7 मेडन निकाले, सिर्फ 6 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा

साल 2022 अक्टूबर में एक युवा खिलाड़ी उस वक्त सुर्खियों में आया जब सिर्फ 16 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप खेला. इस तरह इस स्पिनर ने पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा था और वर्ल्ड कप खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना था. लेकिन यूएई के स्पिनर अयान अफजल खान (Aayan Afzal Khan) एक बार फिर ट्रेंड कर रहे हैं और इस बार अपनी गेंदबाजी के चलते. एसीसी मेन्स प्रीमियर कप में इस गेंदबाज ने वो कमाल दिखाया कि बहरीन की पूरी टीम रन के लिए तरस गई. ग्रुप बी के 18वें मैच में यूएई और बहरीन के बीच मुकाबला था और इस मुकाबले में बहरीन की टीम यूएई की धांसू गेंदबाजी के सामने सिर्फ 116 रन पर ही ढेर हो गई. इस मैच में अयान का सिक्का चला.

 

 

 

42 गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए बल्लेबाज


बहरीन की शुरुआत बेहद खराब रही और 27 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. सबसे ज्यादा अगर किसी बल्लेबाज ने रन बनाए तो हैदर बट्ट और अली दाऊद थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने 23-23 रन बनाए और इसके अलावा एक भी बल्लेबाज क्रीज पर कुछ खास नहीं कर पाया. यूएई की तरफ से अयान अफजल खान ने सबसे धांसू गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 7 मेडन ओवर फेंके यानी की अयान की 42 गेंद पर बहरीन के बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाए. इस बीच 60 गेंदों पर इस गेंदबाज ने सिर्फ 6 रन दिए और कुल 4 विकेट अपने नाम किए. अयान की इकॉनमी 0.60 की थी.

 

अयान ने बहरीन के जिन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा उसमें टीम के दोनों ओपनर्स यानी की मोहम्मद यूनिस, शाहबाज बदर, कप्तान हैदर बट्ट और रिजवान बट्ट का विकेट शामिल है. मैच में अयान के अलावा रोहन मुस्तफा ने 2, कार्तिक मयप्पन ने 2 और जहूर खान ने 1 विकेट लिए.

 

50 ओवर के मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने इस लक्ष्य को 27.4 ओवरों में हासिल कर लिया. टीम ने 134 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम की तरफ से वृत्य अरविंद ने 62 और रोहन मुस्तफा ने 50 रन बनाए.

 

16 साल की उम्र में अयान ने खेला है वर्ल्ड कप


अयान ने 16 साल की उम्र में नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप खेला था और 1 विकेट लिया था. अयान स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. वहीं राईट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं. सबसे कम उम्र में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले वो पहले गेंदबाज भी बन चुके हैं. बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले अयान बांग्लादेश के खिलाफ खेले 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 25 रन भी बनाए थे. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 33 रन देकर 2 विकेट झटके. वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में अयान ने 32 रन दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Best Strike Rate : विस्फोटक बल्लेबाज नहीं, बल्कि ये जाने-माने गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट की लिस्ट के टॉप थ्री

IPL 2023: सिराज की दो गेंदों पर विराट कोहली के उड़े होश, फिर जो हुआ उसने फैंस को दिला दी T20 वर्ल्ड कप की याद, VIDEO