नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाफ में कोलकाता नाइट राइडर्स की कोचिंग स्टाफ के दो मेंबर्स की एंट्री हुई है. दोनों श्रीलंका दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे. गौतम गंभीर का दोस्त उनके साथ श्रीलंका जाने के लिए तैयार है. श्रीलंका दौरे के लिए गंभीर के दोस्त की टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में एंट्री हुई. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके बाद बीते दिनों गौतम गंभीर ने उन्हें रिप्लेस किया, मगर बीसीसीआई ने अभी तक अधिकारिक तौर पर उनके कोचिंग स्टाफ का ऐलान नहीं किया.
हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रेयान टेन डोएशेट टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे. वहीं राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे टी दिलीप को फिर मौका मिला है. वो फील्डिंग कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे. दिलीप ने ना सिर्फ एक फील्डिंग कोच के रूप में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी उनका सकारात्मक प्रभाव रहा है.
मॉर्केल भी मजबूत उम्मीदवार
ये भी पढ़ें :-