अफगानिस्तान ने इंडिया को 161 पर ढेर करके छह विकेट से जीता मुकाबला, लगातार दर्ज की दूसरी जीत

अफगानिस्तान ने इंडिया को 161 पर ढेर करके छह विकेट से जीता मुकाबला, लगातार दर्ज की दूसरी जीत
इंडिया ए पर जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी

Story Highlights:

अफगानिस्तान की टीम ने लगातार जीते दो मुकाबले

इंडिया ए को मिली छह विकेट से हार

अगले साल होने वाले अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के अंडर-19 खिलाड़ी इन दिनों वनडे फॉर्मेट में होने वाली ट्राई नेशन सीरीज में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अंडर-19 इंडिया ए और अंडर-19 इंडिया बी के साथ तीसरी टीम अंडर-19 अफगानिस्तान भी शामिल है. जिसमें अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने अपने दूसरे मैच में इंडिया ए को छह विकेट से हराया. जबकि इससे पहले अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने इंडिया बी को भी हराया था.

अफगानिस्तान के किसके दम पर जीता मैच ?

अंडर-19 अफगानिस्तान की 162 रन के चेज में शुरुआत सही नही रही और 51 रन तक दो विकेट गिर गए थे. तभी नंबर तीन पर खेलने वाले फैसल ने 103 गेंद में 10 चौके से 61 रन की पारी खेली और मैच को हल्का कर दिया. जबकि उज़ैरुल्लाह नियाज़ई ने 18 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 48 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे अंडर-19 अफगानिस्तान की टीम ने 41 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज कर ली. अंडर-19 इंडिया ए के लिए दो विकेट सिर्फ हेनिल पटेल ही ले सके.

ये भी पढ़ें :- 

टेस्ट के बीच भूकंप ने मचाई अफरा-तफरी, ड्रेसिंग रूम से बाहर भागे ख‍िलाड़ी