वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच को मिला तोहफा, बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट को दी खुशखबरी

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच को मिला तोहफा, बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट को दी खुशखबरी
जोनाथन ट्रॉट

Highlights:

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया हैबोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल बढ़ा दिया हैट्रॉट को साल 2024 के लिए टीम का फिर से हेड कोच बना दिया गया है

इंग्लैंड के पूर्व बैटर जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा तोहफा दिया है. जोनाथन ट्रॉट टीम के हेड कोच हैं. ट्रॉट का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन साल 2023 वर्ल्ड कप में शानदार रहा था और इसी का तोहफा बोर्ड ने ट्रॉट को दिया है. 18 महीने का उनका कार्यकाल साल 2023 में खत्म होने की कगार पर था लेकिन बोर्ड ने ये फैसला लिया कि वो साल 2024 में भी टीम के साथ ही काम करेंगे. अफगानिस्तान को इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलना है.

 

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का था धांसू प्रदर्शन

 

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया था. टीम ने यहां नीदरलैंड्स को भी मात दी थी. इसके अलावा टीम सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को भी हरा सकती थी. लेकिन अंत में मैक्सवेल आ गए और मैक्सवेल ने टीम का पूरा खेल खराब कर दिया जिसके चलते अफगानिस्तान को अंत में हार नसीब हुई थी. अफगानिस्तान की टीम 10 मैचों में सिर्फ 4 ही जीत पाई थी और पाइंट्स टेबल में टीम छठे पायदान पर रही थी. पिछले वर्ल्ड कप में टीम सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी लेकिन इस बार टीम ने 4 मैच जीत कमाल कर दिया.

 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि ये फैसला तब लिया गया जब ट्रॉट का 18 महीने का कार्यकाल खत्म हो गया था. उनका टीम की सफलता में काफी अहम योगदान है. ट्रॉट ने भी कहा था कि वो अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना चाहते हैं और टीम के साथ और ज्यादा समय बिताना चाहते हैं.

 

बता दें कि अफगानिस्तान टीम फिलहाल यूएई के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में ट्रॉट भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम से जुड़ेंगे. सीरीज के बाद टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ट्रॉट को अफगानिस्तान टीम का कोच जुलाई 2022 में बनाया गया था. उनकी कोचिंग में टीम ने 23 वनडे मुकाबलों में से 8 जीते हैं. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत भी शामिल है. अफगानिस्तान की टीम ने 26 टी20 मुकाबलों में 11 जीते हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत शामिल है.
 

ये भी पढ़ें :- 

भारत के खिलाफ डेब्यू में धूम मचाने वाले ने टेस्ट के लिए मारी T20 क्रिकेट को ठोकर, बड़े प्‍लेयर्स से सजी लीग छोड़ी

PAK vs AUS, 3rd Test: शाहीन अफरीदी बाहर, 21 साल का बल्‍लेबाज डेब्‍यू के लिए तैयार, पाकिस्‍तान ने Playing XI में किए 2 बड़े बदलाव

AUS vs PAK: पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान, पैट कमिंस ने Pink Test की Playing XI पर दिया अपडेट