अंबाती रायडू को साल 2019 वर्ल्ड कप से क्यों बाहर किया गया था और इसके पीछे कौन था. अब तक इसको लेकर कई काहानियां सामने आ चुकी हैं. विराट कोहली उस दौरान टीम के कप्तान थे और टूर्नामेंट से ठीक पहले ही अंबाती को टीम से बाहर कर दिया गया था. रायडू नंबर 4 पर खेलने वाले थे लेकिन ये उनके लिए सपना ही रह गया. इसी साल टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रायडू को टीम से बाहर करने के पीछे कोहली का हाथ था. कोहली या तो किसी को बेहद ज्यादा पसंद करते थे या फिर नापसंद.
अंबाती रायडू ने तोड़ी चुप्पी
उथप्पा की इस मुद्दे पर अपनी राय थी. लेकिन अब रायडू ने इसे सही बताया है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार ने यहां ये भी माना कि कोहली ने उनका काफी ज्यादा समर्थन किया था. रायडू ने यहां चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद पर आरोप लगाने से मना कर दिया और बताया कि उन्हें टीम से बाहर करने के पीछे कोई एक शख्स नहीं बल्कि कई लोग थे.
रायडू ने कहा था कि, रॉबिन ने खिलाड़ियों को पसंद और नापसंद करने को लेकर जो भी कहा वो सही है लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ वक्त के लिए होता है. रायडू ने कहा कि विराट वो थे जिन्होंने मेरा बैकअफ किया था. मुझे लगता है कि उस दौरान जो भी फैसला लिया गया वो क्रिकेट को लेकर नहीं था. ये मैनेजमेंट का कॉल था. आप सेलेक्टर, कोच और कप्तान को यहां दोष नहीं दे सकते.
रायडू ने यहां ये भी कहा कि जब साल 2019 वर्ल्ड से उन्हें बाहर कर दिया गया था तब उन्होंने वर्ल्ड कप की किट भी वापस कर दी थी. उस दौरान उन्हें काफी दुख हुआ था. रायडू ने अंत में यही कहा कि, मुझे ये समझ नहीं आया था कि अगर आप नंबर 4 वाले खिलाड़ी को वहां नहीं खिला रहे हो तो फिर आप एक ऑलराउंडर को कैसे खिला सकते हो.