खेलों में अक्सर खिलाड़ियों की उम्र को लेकर सवाल उठते रहते हैं. कई बार इस तरह के दावे सही भी साबित होते हैं. क्रिकेट में भी उम्र की घपलेबाजी आम बात है. अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा की उम्र में भी घपलेबाजी की बात सामने आई है. इस बात का खुलासा भी खुद भारतीय गेंदबाज ने ही किया है. एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि अंडर-19 क्रिकेट दौरान कोच ने उनकी उम्र को एक साल कम करवाया था. जिसके बाद अब उनका यह बयान काफी ज्यादा चर्चा में है.
अमित मिश्रा की उम्र में घपलेबाजी
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने अपनी उम्र में घपलेबाजी का खुलासा कर सभी को चौका दिया है. यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के साथ किए पॉडकास्ट में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि,
कोच ने मेरे पापा और भाई से बात की थी और मेरा एक साल कम कराया था और मैं तब अंडर 19 में दो साल खेल सकता था. इस तरह मेरी उम्र में एक साल का घपला है.
बता दें कि इससे पहले अमित मिश्रा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार का जिक्र किया, जो कि कम उम्र बताकर क्रिकेट खेले. अमित मिश्रा ने 22 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. इस वक्त उनकी उम्र 41 साल है. उन्होंने अपने करियर के दौरान 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट, 36 वनडे में 64 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: