Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच खेला गया. लेकिन ये मैच एकतरफा रहा और टूर्नामेंट का पहला मैच ही रोचक नहीं हुआ. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए जहां 188 रन का टोटल बनाया तो इसके जवाब में हांग कांग की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 94 रन बनाने के साथ उसे इतने ही 94 रन से हार मिली. इस तरह एशिया कप का पहला मैच एकतरफा होने के चलते टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर. अश्विन का माथा घूम गयाऔर उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बदलाव के लिए कुछ नए विचार शेयर किये.
इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम को शामिल करके इसे एफ्रो एशिया कप बना सकते हैं. जिससे इसमें प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी. या फिर इंडिया ए की टीम को लेकर आए, वो टीम भी टक्कर दे सकती है. हम बांग्लादेश के बारे में बात नहीं करते है क्योंकि कुछ बात करने लायक नहीं है. ये सभी टीमें भारत को कैसे टक्कर देंगी?
अश्विन ने आगे कहा,
ये आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण तो नहीं बस एक टूर्नामेंट है. अफगानिस्तान के इतने शानदार गेंदबाजों के बावजूद टीम इंडिया 170 से अधिक स्कोर बनाती है तो क्या उनकी टीम इस टारगेट को हासिल करेगी. ये लगभग असंभव है.
भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
वहीं एशिया कप 2025 की बात करें तो इसके पहले मैच में हांग कांग को अफगानिस्तान के सामने हार का सामान करना पड़ा. जबकि टीम इंडिया अब यूएई के सामने इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरेगी. भारत और यूएई के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया. जिसमें यूएई की टीम को साल 2016 में टीम इंडिया के सामने नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद अब यूएई की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने मैदान में उतरेगी. यूएई के बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी.
ये भी पढ़ें :-