Ashwin Nick Name : अश्विन का बॉलीवुड हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन से कनेक्शन, क्रिकेट के साइंटिस्ट का जानें कैसे पड़ा निक नेम ?

Ashwin Nick Name : अश्विन का बॉलीवुड हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन से कनेक्शन, क्रिकेट के साइंटिस्ट का जानें कैसे पड़ा निक नेम ?
टीम इंडिया के अनुभी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन

Story Highlights:

Ashwin Nick Name : अश्विन के निक नेम का ऐश्वर्या राय से कनेक्शनAshwin Nick Name : भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट चुके हैं अश्विन

Ashwin Nick Name : दुनिया भर के बल्लेबाजों को नचाने वाले रविचंद्रन अश्विन के सभी कायल हैं. 100 टेस्ट मैच खेल चुके दाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज ने घरेलू जमीन पर अकेले दम पर न सिर्फ भारत को कई मैचों में जीत दिलाई बल्कि वह टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी भी रह चुके हैं. साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया का प्रमुख हिस्सा रहने वाले अश्विन अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के भी स्टार और अनुभवी गेंदबाज हैं. ऐसे में मैदान के अंदर फिरकी से जादू करने वाले अश्विन का निक नेम क्या है और कैसे पड़ा. जानते हैं इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा.

क्रिकेट के ‘साइंटिस्ट’


अश्विन के पास क्रिकेट के नियमों और बारीकियों का भी अद्भुत ज्ञान है, जिसके चलते उनके फैंस उन्हें ‘साइंटिस्ट’ कहकर भी बुलाते हैं. इसका एक परिचय उन्होंने आईपीएल के मैच में दिखाया था, जब उन्होंने राजस्थान के जॉस बटलर को नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी एक्शन के दौरान रनआउट कर सुर्खियां बटोरी थी.

 

स्कूल की दोस्त से रचाई शादी


आर अश्विन ने अपने फिरकी से सिर्फ बल्लेबाजों को ही नहीं फंसाया, बल्कि अपनी स्कूल की दोस्त प्रीति नारायण को भी अपना कायल बना दिया. साल 2011 में आर अश्विन ने प्रीति से शादी की और अभी उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम अकीरा और आध्या है.

 

अश्विन का गेंदबाजी में करिश्मा


भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेल चुके अश्विन ने अबतक 23.7 की लाजवाब औसत से 516 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 36 बार उन्होंने एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं. 8 बार ऐसा हुआ है कि अश्विन ने अपने खाते में एक ही मैच में 10 या उससे ज्यादा बल्लेबाजों की पारी पर विराम लगाया है. मात्र 98 मैचों में 500 टेस्ट विकेट हासिल कर अश्विन भारत के पहले गेंदबाज हैं. उनसे आगे श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीथरन हैं.

 

बल्ले से भी पीछे नहीं अश्विन


बल्लेबाजी में भी अश्विन ने अपना लोहा मनवाया है. 100 टेस्ट मैचों में ऐश ने 5 शतकों और 14 अर्धशतकों की बदौलत 3309 रन भी बनाए हैं. वनडे क्रिकेट भी अश्विन को खूब रास आया. 116 मैचों में उनके नाम 156 विकेट हैं. 4.93 की इकॉनमी से रन देने वाले अश्विन लंबे समय से भारतीय वनडे टीम के नियमित सदस्य रहे हैं. टी-20 क्रिकेट में एक समय भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले अश्विन ने 65 मैचों में 7 से कम की इकॉनमी से 72 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में क्‍यों नहीं है रिजर्व डे? IND vs ENG मैच से पहले आईसीसी ने बताई वजह

T20 World Cup 2024: डिविलियर्स-स्‍टेन से लेकर ग्रेम स्मिथ तक, 32 साल बाद साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचते ही झूमे 'जख्‍मी' दिग्‍गज

T20 World Cup 2024: पहली बार वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, शम्‍सी-यानसन ने खत्‍म किया अफगानिस्‍तान का सफर