एशिया कप 2025 यूएई में सितंबर में खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट की तारीख पर मुहर लगा दी है. नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. एशिया कप 2025 का ओपनिंग मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. 9 से 28 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है, मगर टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा.
मुझे यूएई में खेले जाने वाले पुरुष एशिया कप 2025 की तारीख की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. यह शानदार टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर 2025 के बीच खेला जाएगा. पूरा शेड्यूल जल्द ही आएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक या दो दिन में टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आ सकता है. बीते दिनों ढाका में ACC की मीटिंग हुई थी, जिसके बाद नकवी ने तारीख पर मुहर लगाई. दरअसल टूर्नामेंट और मीटिंग भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण विवादों से घिरी रही थी. ऐसे में टूर्नामेंट के आयोजन पर भी सवाल खड़े हो गए थे.