IND vs AUS टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बुरी खबर, भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाला बुरी तरह घायल, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

IND vs AUS टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बुरी खबर, भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाला बुरी तरह घायल, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर
हिल्टन कार्टराइट

Highlights:

बिग बैश लीग 2024-25 के पहले मुकाबले में हिल्टन कार्टराइट चोटिल हो गए.

हिल्टन कार्टराइट की गर्दन में चोट लगी है और स्कैन कराए गए हैं.

हिल्टन कार्टराइट ने ऑस्ट्रेलिया के दो टेस्ट और इतने ही वनडे खेले हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन में चले रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बुरी खबर है. बिग बैश लीग के पहले मुकाबले में बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट फील्डिंग करते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें चोट लगी और उनका सिर जोर से मैदान से टकराया है. इसके बाद वे उठ ही नहीं सके और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं. हिल्टन कार्टराइट मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा थे. उन्होंने बैटिंग करते हुए 18 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले को पर्थ ने छह विकेट से जीता.

कार्टराइट डीप पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने पर्थ के बल्लेबाज कूपर कॉनोली के शॉट पर बाउंड्री बचाने की कोशिश की. उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाई और इसी दौरान जोर से उनका सिर ग्राउंड से लगा. इसके बाद वे उठ ही नहीं पाए. मेलबर्न स्टार्स के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें संभाला. बाद में कार्टराइट को नेक ब्रेस (गर्दन को सहारा देने वाला पट्टा) पहनाया गया. इस दौरान 10 मिनट तक खेल रुका रहा. 32 साल के इस खिलाड़ी को स्ट्रेचर के जरिए बाहर ले जाया गया.

मेलबर्न स्टार्स ने कार्टराइट की सेहत पर दी अपडेट

 

मेलबर्न स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए हिल्टन कार्टराइट की सेहत पर अपडेट दी. इसमें कहा, हिल्टन को गर्दन के स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. जब हमारे पास ज्यादा सूचना होगा तब हम सभी को अपडेट देंगे.

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ने कार्टराइट पर क्या कहा

 

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि कार्टराइट टीम की धड़कन है. उन्होंने कहा, 'हमें अपडेट मिली है. उन्होंने कन्कशन से इनकार किया है और लेकिन वह स्कैन के लिए अस्पताल में है. उसके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वह हमारी टीम की धड़कन है. उसकी काफी इज्जत होती है.'

वहीं पर्थ के कोच एडम वोग्स ने कार्टराइट को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि उसके ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं. वह वेस्ट ऑस्ट्रेलिया से है और उसे काफी प्यार मिलता है. 

कार्टराइट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट और इतने ही वनडे मुकाबले खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 में डेब्यू किया था. दो मैच में वे दो रन बना सके थे.