IND vs ENG मैच के बीच स्‍टार भारतीय तेज गेंदबाज की सर्जरी, अब इतने महीने क्रिकेट से रहना पड़ेगा दूर

IND vs ENG मैच के बीच स्‍टार भारतीय तेज गेंदबाज की सर्जरी, अब इतने महीने क्रिकेट से रहना पड़ेगा दूर
आवेश खान और अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

आवेश खान की मुंबई में सर्जरी हुई.

वह काफी समय से चोट से जूझ रहे थे.

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत की इंजरी से टीम इंडिया को बड़ा झटका, BCCI ने दी मेडिकल अपडेट

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले आवेश के दाहिने घुटने की सर्जरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्‍हें करीब छह महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा. वह घरेलू सीजन 2025 2026 के पहले हाफ से भी बाहर हो सकते हैं.

घुटने की चोट से जूझ रहे थे आवेश

आवेश को 2024-25 के घरेलू सत्र में घुटने की चोट काफी जूझना पड़ा था और उन्हें मध्य प्रदेश के आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच से बाहर रहना पड़ा था. इस चोट के कारण आवेश आईपीएल 2025 के शुरुआती चरण से भी बाहर रहे. उन्होंने 13 मैचों में 13 विकेट लिए. उनकी सर्जरी और रिहैब का खर्च लखनऊ सुपर जायंट्स ने उठाया.आवेश ने भारत के लिए पिछला मैच पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में एकदिवसीय मैच खेला था. 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए कुल 33 सीमित ओवरों मैचों (25 टी20 और आठ वनडे ) में 36 विकेट लिए हैं.

वह मई 2025 से ही मैदान से दूर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ के लिए वह पिछला मैच खेले थे. आवेश के अलावा तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान की भी सर्जरी हुई है. पिछले साल मैदान पर मयंक यादव चोटिल हो गए थे और उनकी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में डॉ रोवन स्काउटन ने पीठ की सर्जरी की; वहीं मोहसिन की भी घुटने की सर्जरी हुई.