अक्षर पटेल, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के बीच 9 दिन का 'मुकाबला', फाइनल 28 सितंबर को!

अक्षर पटेल, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के बीच 9 दिन का 'मुकाबला', फाइनल 28 सितंबर को!

Highlights:

आर अश्विन की वनडे टीम में वापसी605 दिन बाद मिली वनडे में जगहवर्ल्‍ड कप से ठीक पहले आया बुलावा

आर अश्विन को एक दिन देरी से अपना शानदार बर्थडे गिफ्ट मिला. उन्‍हें भारतीय सेलेक्‍टर्स ने ये गिफ्ट दिया. भारत के स्‍टार गेंदबाज अश्विन दो दिन पहले यानी 17 सितंबर को 37 साल के हुए और उन्‍हें गिफ्ट बीते दिन यानी 18 सितंबर को मिला. उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया. 605 दिन बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई. दरअसल एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वो ना तो फाइनल खेल पाए और ना ही उन्‍हें इस सीरीज के लिए चुना गया.

 

अक्षर की चोट की वजह से ही अश्विन को मौका मिला. उन्‍होंने भारत के लिए पिछला मुकाबला साल 2022 में 21 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खेला था. सेलेक्‍टर्स ने सीरीज के शुरुआती 2 मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव को आराम दिया. तीसरे वनडे में सभी स्‍टार्स प्‍लेयर्स की वापसी होगी. वर्ल्‍ड कप से पहले भारत का ये आखिरी मैच भी होगा. तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का वही स्‍क्‍वॉड चुना गया, जो वर्ल्‍ड कप के लिए है. बस उसमें अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को जोड़ा गया. 

 

28 सितंबर तीनों के लिए अहम

 

अक्षर पटेल को भी तीसरे वनडे के लिए चुना गया है, मगर उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.  अब अक्षर, अश्विन और सुंदर के बीच 9 दिनों तक एक अलग ही मुकाबला चलने वाला है, जिसका फाइनल नतीजा 28 सितंबर को आएगा. यदि अक्षर आईसीसी की दी गई डेडलाइन 28 सितंबर से पहले फिट नहीं होते हैं तो अश्विन या फिर सुंदर में से कोई वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें रिप्‍लेस कर सकता है. 

 

 

 

काउंटडाउन शुरू 


एक तरफ अक्षर के पास फिट होने के लिए मुश्किल से 9 दिन बचे हैं. वहीं दूसरी तरफ अश्विन और सुंदर के पास भी गिनती के ही दिन है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खुद को साबित करें. अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि 28 सितंबर को तीनों में से कौन वर्ल्‍ड कप टीम में एंट्री का मुकाबला जीत पाता है.  

 

ये भी पढ़ें: 

AUS के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए रोहित- विराट को क्यों दिया गया आराम? अजीत अगरकर ने बताई असली वजह

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का क्या है शेड्यूल और स्क्वॉड, जानें कब-कहां और कैसे देखें Live मैच व Online Streaming

R. Ashwin : 605 दिन बाद ODI टीम इंडिया में जुड़ने से पहले वनडे मैच खेलेंगे अश्विन, जानें कब और किस लीग में दिखाएंगे जलवा