बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
एक मैच के दौरान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी

Story Highlights:

Pakistan Cricket Board : बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को लगा झटका

Pakistan Cricket Board : बाबर, शाहीन और रिजवान नहीं खेले सकेंगे विदेशी टी20 लीग

Pakistan Cricket Board : बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा एक्शन लिया. बाबर, शाहीन और रिजवान तीनों खिलाड़ियों को कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग में खेलना था. मगर पीसीबी ने इन खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनोसी) देने से इनकार कर दिया. जिसके चलते अब ये खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.  

बाबर, शाहीन और रिजवान को क्यों नहीं मिली एनओसी ?

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर, शाहीन और रिजवान को लेकर अपने बयान में एनओसी नहीं दिए जाने की वजह बताते हुए कहा,

 

ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. अगले आठ महीनों के दौरान इन तीनों खिलाड़ियों की काफी जरूरत होगी. पाकिस्तान और खिलाड़ियों के हिट में यही सही है कि वह सभी कनाडा में होने वाली लीग को छोड़ सकते हैं. जिससे वे आगामी सीजन के लिए मानसिक और शारीरिक तौरपर पूरी तरह से फिट रहे. इसकी शुरुआत अगले माह बांग्लादेश के सामने घरेलू सरजमीं पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी. 

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसका प्रदर्शन काफी लचर रहा था और ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तैयारी के साथ अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार वापसी करना चाहेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर का दोस्‍त बना टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्‍मेदारी, राहुल द्रविड़ के साथी को फिर मिला मौका

हेड-स्मिथ की फिफ्टी और जसदीप की गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम की शानदार जीत, सुपर किंग्‍स को हराकर टॉप दो में पक्‍की की जगह

'मैच खत्‍म नहीं हुआ है', T20 World Cup निकलता देख रोहित शर्मा बने 'बाहुबली', हार मान चुके खिलाड़ियों में आखिरी पल ऐसे भरा जोश