भारतीय क्रिकेट अधिकारियों को मिला अप्रैजल, बैठक में शामिल होने पर मिलेंगे 40 हजार रुपये रोजाना, बाकी भत्ते भी बढ़े

भारतीय क्रिकेट अधिकारियों को मिला अप्रैजल, बैठक में शामिल होने पर मिलेंगे 40 हजार रुपये रोजाना, बाकी भत्ते भी बढ़े

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने पदाधिकारियों की यात्रा भत्तों में मोटा इजाफा किया है. साथ ही उनकी यात्रा की कैटेगरी को भी बिजनेस क्लास कर दिया है. 9 अप्रैल को बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया. स्पोर्ट्स तक के पास इस फैसले से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं. इसके तहत अगर बोर्ड के पदाधिकारी विदेश दौरे पर जाते हैं तो उन्हें अब से एक हजार डॉलर रोजाना दिए जाएंगे. साथ ही वे बिजनेस क्लास में सफर कर सकेंगे. करीब सात साल बाद बोर्ड ने डेली अलाउंस में बढ़ोत्तरी की है. अभी तक बीसीसीआई अधिकारियों को विदेश जाने पर रोजाना के 750 डॉलर मिलते थे.

 

अपेक्स काउंसिल में लिए गए फैसले के तहते बीसीसीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत बाकी पदाधिकारियों को भारत में बैठक के लिए 40 हजार रुपये प्रतिदिन और बिजनेस क्लास में सफर की सुविधा मिलेगी. अगर ट्रेन से सफर किया जाता है तब फर्स्ट एसी की सुविधा मिलेगी. किसी भी काम के लिए अगर वे कहीं जाते हैं तो उन्हें रोजाना के 30 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा. घरेलू और विदेश दौरों पर वे होटल में सुइट में ठहर सकते हैं. साथ ही ये कार या टैक्सी में भी प्रीमियम या लग्जरी कार ले सकते हैं.

 

सलाहकार समिति को मिलेंगे साढ़े तीन लाख रुपये प्रति बैठक


बोर्ड ने स्टेट एसोसिएशन के सदस्यों के भत्तों में भी बदलाव किया है. उन्हें अब घरेलू यात्रा के दौरान 30 हजार रुपये प्रतिदिन और विदेश यात्रा पर 400 डॉलर प्रतिदिन मिलेंगे. पुरुष और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच का चयन करने वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों को प्रत्येक बैठक के लिए साढ़े तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. अगर वे विदेश यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें प्रतिदिन 400 डॉलर का भुगतान होगा. बीसीसीआई के पदाधिकारी का पद मानद होता है. सीईओ जैसे बीसीसीआई से सैलरी लेने वाले कर्मचारी को विदेश दौरे पर प्रतिदिन 650 डॉलर और भारत में प्रतिदिन 15 हजार रुपये भत्ता मिलता है.

 

इस बैठक में भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई और फैसले भी किए गए. इनमें घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल तय हुआ तो महिला टीम के लिए लॉन्ग टर्म कोचिंग स्टाफ चुने जाने का फैसला शामिल रहा. भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन इस बार 28 जून को दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा. रणजी ट्रॉफी इस बार 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी और फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा. तीन साल बाद देवधर ट्रॉफी की वापसी हो रही है. 
 

ये भी पढ़ें

भारतीय महिला क्रिकेट के फिरेंगे दिन, वर्ल्ड कप जीतने के लिए बीसीसीआई ने टीम को लेकर किया बड़ा फैसला
IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट को लेकर CSK के तुषार देशपांडे को सोशल मीडिया पर देनी पड़ रही है सफाई, जानें पूरा मामला
अजिंक्य रहाणे की CSK के लिए रन बनाते ही पलटी किस्मत, WTC Final के लिए होगी टीम इंडिया में वापसी!