BCCI में कौन होगा जय शाह का उत्तराधिकारी? Apex Council Meeting में भी नहीं होगा फैसला, ये 8 चीजें हुईं शामिल

BCCI में कौन होगा जय शाह का उत्तराधिकारी? Apex Council Meeting में भी नहीं होगा फैसला, ये 8 चीजें हुईं शामिल
जय शाह अभी बीसीसीआई के सेक्रेटरी हैं.

Story Highlights:

जय शाह आईसीसी चेयरमैन चुने जा चुके हैं. वे 1 दिसंबर से पद संभालेंगे.

जय शाह अभी बीसीसीआई सेक्रेटरी के पद पर भी हैं.

बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल मीटिंग 25 सितंबर को होनी है. इसमें आठ बिंदुओं को एजेंडे में रखा गया है. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की जगह कौन लेगा यह मसला एजेंडे का हिस्सा नहीं है. शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के लिए चुने जा चुके हैं. उन्हें 1 दिसंबर से यह जिम्मेदारी संभालनी है. अब उनके आईसीसी में जाने पर बीसीसीआई में सेक्रेटरी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा इस पर सबकी नज़रें हैं. लेकिन अभी तक कोई साफ तस्वीर नहीं बनी है.

माना जा रहा है कि बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल मीटिंग दिल्ली में हो सकती है. 24 सितंबर को शाम तक इस बारे में तस्वीर साफ हो जाएगी.

 

ये भी पढ़ें

'जसप्रीत बुमराह मर्सिडीज नहीं, टिपर लॉरी है', टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने दिया सनसनीखेज़ बयान, जानिए क्यों

आर अश्विन ने बांग्लादेश से सीरीज के बीच गंभीर-राहुल द्रविड़ की कोचिंग के धागे खोल दिए, बोले- गौतम के आने से हडल में...

IND vs BAN: सरफराज खान टीम इंडिया से होंगे बाहर! कानपुर टेस्ट से इस वजह से हो सकते हैं दूर