बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल मीटिंग 25 सितंबर को होनी है. इसमें आठ बिंदुओं को एजेंडे में रखा गया है. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की जगह कौन लेगा यह मसला एजेंडे का हिस्सा नहीं है. शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के लिए चुने जा चुके हैं. उन्हें 1 दिसंबर से यह जिम्मेदारी संभालनी है. अब उनके आईसीसी में जाने पर बीसीसीआई में सेक्रेटरी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा इस पर सबकी नज़रें हैं. लेकिन अभी तक कोई साफ तस्वीर नहीं बनी है.
माना जा रहा है कि बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल मीटिंग दिल्ली में हो सकती है. 24 सितंबर को शाम तक इस बारे में तस्वीर साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN: सरफराज खान टीम इंडिया से होंगे बाहर! कानपुर टेस्ट से इस वजह से हो सकते हैं दूर