IPL New Rule: BCCI ने कम उम्र वाले खिलाड़ियों के लिए IPL के नए नियम का किया ऐलान, जानें वैभव सूर्यवंशी का क्यों हो रहा है जिक्र

IPL New Rule:  BCCI ने कम उम्र वाले खिलाड़ियों के लिए IPL के नए नियम का किया ऐलान, जानें वैभव सूर्यवंशी का क्यों हो रहा है जिक्र
शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी का रिएक्शन

Story Highlights:

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए नया नियम बनाया है

किसी भी युवा खिलाड़ी को अब IPL खेलने के लिए अंडर-19 या अंडर-16 का एक मैच का अनुभव होना चाहिए

BCCI New Rule: बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों के लिए नए नियम का ऐलान किया है. ये नियम खासकर आईपीएल के लिए है. इस नियम के तहत बीसीसीआई ने अंडर-19 और अंडर-16 खिलाड़ियों के लिए कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जिस खिलाड़ी ने एक फर्स्ट क्लास मैच खेला होगा , वहीं अब आईपीएल खेल पाएगा. बोर्ड ने एनुअल जनरल मीटिंग में इसका फैसला किया. पिछले कुछ सालों में आईपीएल में कई अंडर-19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे सितारे चमके.

फैंस को पसंद आया बीसीसीआई का फैसला

बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद फैंस बोर्ड के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि इससे और ज्यादा युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. वहीं सभी के पास अनुभव भी रहेगा.

वैभव सूर्यवंशी पिछले सीजन में बने थे सबसे युवा खिलाड़ी

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र में टूर्नामेंट के लिए साइन होने वाले बैटर बने थे. उन्हें राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. राजस्थान ने जब उन्हें लिया था तब वो 13 साल और 243 दिन के थे. सूर्यवंशी के अलावा और भी कई अंडर 19 खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें आयुष म्हात्रे, आंद्रे सिद्धार्थ, मुशीर खान, स्वास्तिक चिकारा और क्वेना मफाका का नाम शामिल है.

CSK प्लेयर के चाचा को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अब सेलेक्शन में निभाएगा रोल