भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI Central Contract) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सालाना कांट्रेक्ट का ऐलान कर डाला है. इस नए करार में जहा कई खिलाड़ियों की चांदी हुई है. वहीं कई धुरंधर खिलाड़ियों का नाम कांट्रेक्ट से बाहर भी हो गया है. जिसके बाद अब ये माना जा रहा है कि शायद इन खिलाड़ियों के करियर पर अब पूर्ण विराम भी लग सकता है. बीसीसीआई की कांट्रेक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी ए+, ए, बी और सी होती है. जिसमें ए+ कैटेगरी वालों को सात करोड़ रुपये सालाना, ए कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ सालाना और बी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ सालना जबकि सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं. इन सभी कैटेगरी से कुल 7 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. जिसमें 6 खिलाड़ियों का करियर भी अब अंतिम मोड़ पर नजर आ रहा है और उनके लिए वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है.
दीपक के पास अभी भी वापसी का मौका
हालांकि इस लिस्ट में शामिल एक मात्र खिलाड़ी दीपक चाहर के पास दमखम है और वह जल्द ही खुद को आईपीएल 2023 के जरिए साबित करके टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहेंगे. 30 साल के दीपक ने पिछले साल दिसंबर माह में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था और उसके बाद से चोटिल चल रहे थे. अब आईपीएल में वापसी करने के साथ वह टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहेंगे. जिससे आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वह खुद को फिट साबित कर सके.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली विजेता, वर्ल्ड चैंपियन मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से धूल चटाई
PAKvsAFG: 0,0,0,0... 7 गेंद और लगातार चार बार जीरो, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया घटिया बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड