'जसप्रीत बुमराह बैकस्‍टेज...', कोल्‍डप्‍ले के क्रिस मार्टिन ने कॉन्‍सर्ट बीच में रोका, भारतीय स्‍टार के नाम से चौंकाया, कहा- हमें शो खत्‍म करना होगा, Video

'जसप्रीत बुमराह बैकस्‍टेज...',  कोल्‍डप्‍ले के क्रिस मार्टिन ने कॉन्‍सर्ट बीच में रोका, भारतीय स्‍टार के नाम से चौंकाया, कहा- हमें शो खत्‍म करना होगा, Video
क्रिस मार्टिन और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

कोल्‍डप्‍ले के कॉन्‍सर्ट में जसप्रीत बुमराह के नाम की गूंज

क्रिस मार्टिन ने बीच में रोका गाना

जसप्रीत बुमराह का किया जिक्र

म्‍यूजिक बैंड कोल्‍डप्‍ले इस समय भारत टूर पर हैं. बीते दिन डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में कोल्‍डप्‍ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने कॉन्‍सर्ट के बीच में जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर हर किसी को सरप्राइज कर दिया. उन्‍होंने गाने के बीच में अचानक कहा कि उन्‍हें शो खत्‍म करना होगा, क्‍योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्‍टेज आकर खेलना चाहते हैं. क्रिस मार्टिन स्‍काई फुल ऑफ स्‍टार्स गाकर रहे थे. इस बीच उन्‍होंने अपना गाना बीच में रोका और भारतीय सुपरस्‍टार जसप्रीत बुमराह का अचानक नाम लेकर शो में आए हर किसी को चौंका दिया.

रुकिए, हमें शो खत्म करना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्‍टेज आकर खेलना चाहते हैं. 

मार्टिन की ये बात सुनकर दर्शकों का जोश बढ़ गया. सिंगर ने इसके बाद गुड नाइट कहा और फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने आगे कहा-

वह कहते हैं कि उन्हें अब मुझे बॉलिंग करनी हैं. 

 

दर्शकों से यह सुनने के बाद वह भी 'बुमराह बुमराह' के नारे लगाते भी देखे गए. उन्होंने आगे कहा- 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - इन दोनों ने...

बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करने में रोहित व अगरकर को क्यों हुई ढाई घंटे की देरी, दो बड़े कारण आए सामने, जानिए मीटिंग में गंभीर के साथ क्या हई बहस ?

Indian Squad: यशस्वी जायसवाल को बिना कोई वनडे खेले कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जगह, रोहित शर्मा ने बताई राज की बात