Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन से हुआ. इसके पहले दिन वेस्ट जोन के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 184 रन की पारी खेली. जिससे दूसरे दिन तक बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने सेंट्रल जोन के सामने 438 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन ने भी दूसरे दिन के अंत तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली और दो विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. जिससे उनकी टीम अब वेस्ट जोन से पहली पारी में 209 रन पीछे रह गई है.
209 रन पीछे सेंट्रल जोन
वहीं पहली पारी में बैटिंग करने आए सेंट्रल जोन के सलामी बल्लेबाज आयुष पांडेय और दानिश मालेवार ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. आयुष जहां 40 रन बनाकर चलते बने तो पिछले मैच में दोहरा शतक जमाने दानिश ने 136 गेंद में 12 चौके और एक छक्के से 76 रन की पारी खेली. इसकेबाद लेकिन सेंट्रल जोन का कोई विकेट नहीं गिरा और कप्तान रजत पाटीदार का साथ शुभम शर्मा ने बखूबी निभाया. शुभम शर्मा जहां 148 गेंद में पांच चौके से 60 रन बनाकर नाबाद लौटे तो पाटीदार ने 59 गेंद में आठ चौके से 47 रन बनाए. जिससे सेंट्रल जोन की टीम ने दो विकेट पर 229 रन बनाए और उनकी टीम अभी 209 रन से पीछे है. वेस्ट जोन के लिए एक-इक विकेट दूसरे दिन के अंत तक अर्जन नागवासवाला और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ही ले सके.
ये भी पढ़े :-