Exclusive: गौतम गंभीर ने सबकुछ किया था, हमारे पास तो एनालिस्ट भी नहीं था, LSG के मालिक का बड़ा खुलासा

Exclusive: गौतम गंभीर ने सबकुछ किया था, हमारे पास तो एनालिस्ट भी नहीं था, LSG के मालिक का बड़ा खुलासा
टीम के साथ बात करते गौतम गंभीर

Story Highlights:

संजीव गोयनका ने गौतम गंभीर की तारीफ की हैगोयनका ने कहा कि गंभीर ने इस टीम को शुरुआत से बनाया है

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को टॉप पर पहुंचाने में कोलकाता नाइट राडर्स, उनके सपोर्टर और मैनेजमेंट का बड़ा हाथ है. कुछ ऐसी ही लखनऊ सुपर जायंट्स की भी कहानी है. गंभीर पहले दो सीजन के लिए लखनऊ फ्रेंचाइज के मेंटोर थे. ऐसे में अब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने गंभीर को याद किया है और कहा है कि उन्होंने टीम को बिल्कुल शुरुआत से बनाया है. स्पोर्ट्स तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में संजीव गोयनका ने बड़ा खुलासा किया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स उन दो नई फ्रेंचाइज का हिस्सा है जिन्होंने साल 2022 में आईपीएल में एंट्री की थी. ऐसे में टीम के पास तीन ड्रॉफ्ट चुनने का मौका था जिससे टीम बाकी टीमों की बराबरी कर सके. गोयनका ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गंभीर की तारीफ की और कहा कि वो गंभीर ही थे जिन्होंने टीम को यहां तक पहुंचाया है. टीम जब कुछ नहीं थी तब उन्होंने इस टीम को बनाया. हमारे लिए अगर पहली नीलामी सफल रही थी तो इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ गौतम गंभीर का था.

गंभीर ने लखनऊ को शुरुआत से बनाया है

 

बता दें कि गंभीर दो सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे. ऐसे में लखनऊ प्लेऑफ्स में पहुंची थी. लेकिन गंभीर जैसे ही केकेआर में गए लखनऊ में सबकुछ बदल गया. लखनऊ उस साल 7वें पायदान पर रही. इस बीच केएल राहुल और गोयनका के बीच मैदान पर बहस भी हुई थी. और यही कारण है कि अब कहा जा रहा है कि राहुल अगले सीजन में लखनऊ का हिस्सा नहीं बनेंगे.

 

हालांकि गोयनका ने इसपर भी अपनी सफाई दी और कहा कि राहुल हमारे परिवार जैसे हैं. फिलहाल सिर्फ खबरें फैल रही हैं. वो अभी भी लखनऊ टीम का अहम हिस्सा हैं. बता दें कि अगले आईपीएल सीजन के लिए जहीर खान को टीम का मेंटोर बनाया गया है. जहीर खान यहां गौतम गंभीर की जगह लेने के लिए तैयार हैं.

 

ये भी पढ़ें:

शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट से क्यों किया गया ड्रॉप, नए गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी ने बता दिया सच, कहा- हम चाहते हैं कि....

पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की...

Most catches in Test cricket:टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, भारतीय दिग्‍गज के नाम है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड