Bishan Singh Bedi Death: वर्ल्ड कप के बीच बुरी खबर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 67 टेस्ट में किए 266 शिकार

Bishan Singh Bedi Death: वर्ल्ड कप के बीच बुरी खबर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 67 टेस्ट में किए 266 शिकार
बिशन सिंह बेदी का निधन

Highlights:

बिशन सिंह बेदी का निधन

77 की उम्र में ली आखिरी सांस

वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) के बीच भारतीय क्रिकेट में मातम फैल गया है. भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर आई है. पूर्व भारतीय कप्‍तान और दिग्‍गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी (bishan singh bedi) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 77 साल की उम्र में उन्‍होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर सुनकर फैंस को भी गहरा झटका लगा. 25 सितंबर 1946 में अमृतसर में जन्‍में बिशन सिंह बेदी ने 1967 से 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्‍ट और 10 वनडे मैच खेले थे. उन्‍होंने टेस्‍ट में 266 विकेट और वनडे में 7 विकेट लिए थे. उनके नाम इंटरनेशनल टेस्‍ट में एक फिफ्टी भी है. 

 

1967 में उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. वो भारत के सबसे बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर्स में से एक थे. बिशन सिंह बेदी ने 1976 और 1978 में 22 टेस्‍ट मैचों में टीम इंडिया की अगुआई भी की थी. उनकी कप्‍तानी में भारत ने 1976 में उस समय की सबसे दमदार कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीती थी. वो 1975 में ईस्‍ट अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली वनडे जीत का भी हिस्‍सा थे. उनकी कप्‍तानी में भारत ने 6 टेस्‍ट जीते और 11 गंवाए थे, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे थे.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 1560 विकेट 

 

घरेलू क्रिकेट में बिशन सिंह बेदी ने दिल्‍ली का प्रतिनिधित्‍व किया था.  उन्‍होंने  370 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में  कुल 1560 विकेट लिए थे. वो सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे.  वो पिछले काफी समय से सेहत संबंधी समस्‍या से जूझ रहे थे. करीब दो साल पहले ब्रेन में से ब्‍लड क्‍लॉट को हटाने के लिए उनकी सर्जरी भी की गई थी. उससे पहले उनकी बायपास सर्जरी हुई थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'घटिया है धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड, कैच छूट जाए तो परेशान मत होना', रोहित शर्मा ने LIVE मैच में किससे कही ये बात

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने प्लेइंग XI में न खिलाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा-ये सभी टीम के साथी हैं लेकिन...