क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल फ्रेंचाइज रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के बॉलिंग कोच रहे एडम ग्रिफिथ को तगड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें पेस बॉलिंग कोच बनाया गया है. ग्रिफिथ पर अब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के लिए तेज गेंदबाजों को तैयार करने और उन्हें आगे खेलने में मदद करने का जिम्मा रहेगा. वे आईपीएल 2024 के बाद आरसीबी से अलग हो गए थ. अब भारत के ओंकार साल्वी इस फ्रेंचाइज के नए बॉलिंग कोच हैं. ग्रिफिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है और वे तस्मानिया टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्हें कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव है.
ग्रिफिथ अभी ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया टीम के असिस्टेंट कोच हैं. वे यहां पर असाइनमेंट पूरा करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नई जिम्मेदारी को संभालेंगे. वे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के सीनियर असिस्टेंट कोच रहे हैं. साथ ही तस्मानिया के कोचिंग डायरेक्टर, तस्मानिया टाइगर्स व होबार्ट हरीकेंस के हेड कोच रह चुके हैं. 2012 व 2016 में द्विपक्षीय सीरीज और 2019 वर्ल्ड कप के दौरान वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए भी कोचिंग का जिम्मा संभाला है.
ग्रिफिथ पर कौनसी जिम्मेदारियां रहेंगी?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि ग्रिफिथ ब्रिस्बेन में रहकर काम करेंगे. उन पर तेज गेंदबाजों को तैयार करने की राष्ट्रीय रणनीति बनाने, तेज गेंदबाजों की तैयारी पर नज़र रखने, ऑस्ट्रेलिया की पुरुष सीनियर और ए टीमों को कोचिंग सपोर्ट देने और नए पेस बॉलिंग कोच तैयार करने का जिम्मा रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच ने ग्रिफिथ की नियुक्ति पर क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने ग्रिफिथ की नियुक्ति पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं. एडम नेशनल पेस बॉलिंग कोच के रूप में अपने व्यापक अनुभव के जरिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए काम करेंगे और हमारे कोचिंग सेट अप के अहम सदस्य होंगे. एडम के पास सभी फॉर्मेट की विशेषज्ञता है जो कि ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीमों के लिए तेज गेंदबाजों को तैयार करने में मदद करेगी.'