'हमारे पास 450 रन बनाने वाले खिलाड़ी', न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले गरजे गौतम गंभीर, बोले- हम किसी और तरह का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते

 'हमारे पास 450 रन बनाने वाले खिलाड़ी', न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले गरजे गौतम गंभीर, बोले- हम किसी और तरह का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज

गौतम गंभीर ने न्‍यूजीलैंड सीरीज को बताया मुश्किल

भारत तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. सीरीज की शुरुआत 16 अक्‍टूबर से होगी. इसके आगाज से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर गरजे. उनका कहना है कि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 400 या 450 का स्‍कोर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दो दिन बैटिंग भी कर सकते हैं. सीरीज के आगाज से पहले गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक दिन में 400 रन बनाने और मैच ड्रॉ कराने के लिए दो दिन बल्‍लेबाजी करना दोनों काम कर सकते हैं. गंभीर ने न्‍यूजीलैंड की चुनौती पर बात करते हुए कहा-

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना पूरी तरह से अलग चुनौती है. हम हर विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं. हम उनसे मुकाबले की उम्मीद करते हैं. ये तीन टेस्ट मैचों की एक कठिन सीरीज होने जा रही है. 

उन्‍होंने मैच ड्रॉ करने की कोशिश को लेकर कहा-  

हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं, जो एक दिन में 400 रन बना सके और दो दिन बल्लेबाजी करके टेस्ट मैच ड्रॉ करा सके. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों काम कर सकते हैं. इसे टेस्‍ट क्रिकेट कहते हैं. अगर आप एक जैसे खेलते हैं तो वो ग्रोथ नहीं होती है. पहला लक्ष्‍य मैच जीतना होता है और फिर अगर ऐसी सिचुएशन होती है, जहां ड्रॉ खेलना पड़े तो वो दूसरा विकल्‍प होता है. 

वर्ल्‍ड क्रिकेट के नजरिए से देखने के सवाल  पर गंभीर ने कहा- 

मैं वर्ल्‍ड कप क्रिकेट की बात नहीं कर सकता. वर्ल्‍ड क्रिकेट में हर टीम की अपनी विचारधारा होती है. हम टीम का खेलने का अपना तरीका होता है. मैं अपनी टीम की बात कर सकता हूं. हमारे पास उस तरह के भी खिलाड़ी हैं, जो एक दिन में 400 - 450 रन बना सके और ऐसे भी खिलाड़ी भी हैं, जो ड्रॉ करने के लिए दो दिन बैटिंग कर सकें और उसी तरह का क्रिकेट हम खेलना चाहते हैं. बाकी किसी का तरह का नहीं.