Gautam Gambhir : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर साधा निशाना, कहा - फिटनेस टेस्ट क्लीयर नहीं किया तो...

Gautam Gambhir : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर साधा निशाना, कहा - फिटनेस टेस्ट क्लीयर नहीं किया तो...
स्टार स्पोर्ट्स में एक शो के दौरान गौताम गंभीर

Story Highlights:

Gautam Gambhir : टीम इंडिया में खिलाड़ी की फिटनेस का पैमान है यो-यो टेस्ट

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने अब यो-यो टेस्ट पर उठाया सवाल

Gautam Gambhir : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां व्यस्त हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच का पद गौतम गंभीर संभालते नजर आ सकते हैं. गंभीर ने अब टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने से पहले फिटनेस के लिए होने वाले यो-यो टेस्ट पर निशाना साधा और बड़ी बात कही.

आप किसी को यो-यो टेस्ट के आधार पर सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि ये सही पैमाना है. आप किसी खिलाड़ी को उसकी गेंदबाजी स्किल्स और बल्लेबाजी स्किल्स के आधार पर सेलेक्ट करते हैं. इसलिए ये ट्रेनर का काम होता है कि वह एक खिलाड़ी को पूरी तरह से फिट रखे. अगर किसी ने यो-यो टेस्ट पास नहीं किया और उसे नहीं सेलेक्ट किया जाता है तो मेरे हिसाब से ये खिलाड़ी के साथ अन्याय है.

 


मालूम हो कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को किसी भी टूर्नामेंट या फिर सीरीज से पहले चयन होने के बाद फिटनेस के लिए निर्धारित किए गए यो-यो टेस्ट को पास करना होता है. अगर कोई खिलाड़ी इस फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होता है तो उसे फिर से मौका दिया जाता है या फिर बाहर तक कर दिया जाता है. अब गौतम गंभीर अगर भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच बन जाते हैं तो वह यो-यो टेस्ट पर जरूर बड़ा फैसला ले सकते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

EXCLUSIVE: USA vs IND मैच से पहले अमेरिकी उपकप्‍तान Aaron Jones का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्‍तान को हराना कोई चमत्‍कार नहीं था, अब भारत…

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस डेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत

PAK vs CAN: पाकिस्तान ने तीसरे मैच में खोला जीत का खाता, कनाडा को हराकर जिंदा रखीं सुपर-8 की उम्मीदें, मोहम्मद रिजवान बने हीरो