टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. जीत के तुरंत बाद राहुल द्रविड़ ने कोचिंग पद छोड़ दिया और 9 जुलाई को जय शाह ने ऐलान किया कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच नियुक्त कर दिए गए हैं. ऐसे में गंभीर की कोचिंग की शुरुआत श्रीलंका दौरे से होगी. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस बीच स्पोर्ट्स तक को ऑफिशियल तौर पर जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को टीम की कमान सौंप सकते है.
हार्दिक और राहुल बनेंगे कप्तान
सूत्रों के अनुसार हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाया जाएगा जबकि केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. दोनों ही खिलाड़ी इससे पहले टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों के पास आईपीएल में गुजरात, मुंबई और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की कप्तानी का अनुभव है. कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद हार्दिक पंड्या को आराम नहीं दिया जाएगा और श्रीलंका सीरीज के दौरान उन्हें टी20 टीम की कमान संभालनी होगी. बीसीसीआई यहां राहुल और पंड्या को आगे के लिए भी कप्तान के तौर पर देख रही है.
इसके अलावा ये भी पता चला है कि श्रीलंका सीरीज के लिए सेलेक्टर्स इस हफ्ते के अंत में टीम का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में और गौतम गंभीर के नए कोच के तौर पर ये देखना होगा कि टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में ये पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया खास मैसेज, कहा- वो और...