मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले नया कप्तान मिल गया है. बीते दिन ही मुंबई ने इसका ऐलान किया. आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई की कमान रोहित शर्मा (Rohit sharma) के हाथों से निकलकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में आ गई है. मुंबई ने बीते दिनों ही हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. हार्दिक को लेकर गुजरात और मुंबई के बीच ऑल कैश डील हुई थी.
हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में चैंपियन बना दिया था, मगर वो आईपीएल 2024 से पहले गुजरात छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई में आ गए. पंड्या का आईपीएल में सफर मुंबई इंडियंस से ही शुरू हुआ था. हालांकि उन्होंने घर वापसी के लिए उन्होंने एक शर्त रखी थी.
पंड्या सिर्फ एक शर्त पर ही गुजरात से मुंबई जाने के लिए राजी हुए थे और वो शर्त थी कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जाए. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पंड्या ने मुंबई इंडियंस के मालिक को साफ कर दिया था कि अगर वो उन्हें वापस चाहते हैं तो वो कप्तानी करेंगे. फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट चर्चा के बाद पंड्या की शर्त पर राजी हुआ था और रोहित शर्मा को भी इसके बारे में बता दिया था.