Hardik pandya, BCCI Central Contracts: आखिर क्‍यों BCCI ने 6 साल से टेस्‍ट से दूर हार्दिक पंड्या का कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया रिटेन, लेकिन इशान-अय्यर को कर दिया बाहर?

Hardik pandya, BCCI Central Contracts: आखिर क्‍यों BCCI ने 6 साल से टेस्‍ट से दूर हार्दिक पंड्या का कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया रिटेन, लेकिन इशान-अय्यर को कर दिया बाहर?
साल 2022 में इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय नेट सेशन के दौरान हार्दिक पंड्या (बाएं) और इशान किशन (बाएं)

Story Highlights:

BCCI Central Contracts: हार्दिक पंड्या के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल

Hardik pandya: 6 साल से टेस्‍ट नहीं खेले हैं पंड्या

Hardik pandya, BCCI Central Contracts: श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर किए जाने के बाद बवाल मच गया है. हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) के कॉन्‍ट्रेक्‍ट को रिटेन करने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कुछ सप्‍ताह पहले बीसीसीआई ने साफ-साफ कह दिया था कि कॉन्ट्रेक्‍ट प्‍लेयर आईपीएल को घरेलू क्रिकेट पर प्रॉयोरिटी ना दें और घरेलू क्रिकेट खेले, मगर इशान और अय्यर दोनों ने ही बोर्ड की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया और अब दोनों को ही नुकसान भुगतना पड़ा. 


इशान वर्ल्‍ड कप के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया के लिए नहीं खेले. वो मानसिक थकान का हवाला देकर साउथ अफ्रीका दौरे से भी लौट आए थे. वो ब्रेक चाहते थे, मगर वो झारखंड के लिए रणजी मैच छोड़कर हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग करते रहे, जो शायद बोर्ड को पसंद नहीं आया. वहीं दूसरी तरफ अय्यर इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलकर टीम से बाहर हो गए थे. उनका कहना था कि वो पीठ में दर्द की वजह से मुंबई के लिए रणजी मैच नहीं खेले, जबकि एनसीए फीजियो का दावा था कि वो पूरी तरह से फिट हैं. इस वजह से दोनों से बोर्ड नाराज था, जिसका परिणाम दोनों को अपना कॉन्‍ट्रेक्‍ट गंवाकर भुगतना पड़ा.

पंड्या पर खड़े हुए सवाल

अय्यर और इशान से कॉन्‍ट्रेक्‍ट छीने जाने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर हार्दिक पंड्या को उनकी तरह ट्रीट क्‍यों नहीं किया गया, जबकि वो भी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर थे, मगर अब वो डीवाई पाटिल टूर्नामेंट खेल रहे हैं. जबकि बीसीसीआई ने जिन कॉन्‍ट्रेक्‍ट प्‍लेयर्स को मेल भेजा था, उस लिस्‍ट में हार्दिक पंड्या का भी नाम था. हार्दिक को इशान और अय्यर की तरह इसलिए ट्रीट नहीं किया गया, क्‍योंकि उन्‍होंने बोर्ड को पहले ही बता दिया था कि उनका शरीर रेड बॉल क्रिकेट को नहीं संभाल सकता. यहां तक कि पंड्या ने आखिरी फर्स्‍ट क्‍लास मैच भी 2018 में बड़ौदा की तरफ से मुंबई के खिलाफ ही खेला था.  

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : IPL के बराबर अब टेस्ट क्रिकेट खेलने में भी मिलेगी भारी भरकम रकम, जानें BCCI का नया प्लान

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...
तिलक वर्मा ने IPL 2024 से पहले उड़ाई मौज, 44 गेंद में कूटे 91 रन, चौकों से दुगुने छक्के उड़ाए, हार्दिक के बिना भी जीती रिलायंस की टीम