हार्दिक पंड्या का पूर्व साथी खिलाड़ी गिरफ्तार, गौतम गंभीर की टीम के खिलाफ किया था डेब्‍यू

हार्दिक पंड्या का पूर्व साथी खिलाड़ी गिरफ्तार, गौतम गंभीर की टीम के खिलाफ किया था डेब्‍यू
पूर्व क्रिकेटर ऋषि अरोठे गिरफ्तार

Story Highlights:

ऋषि अरोठे को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया.

हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या के भी खेला.

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पूर्व टीममेट ऋषि अरोठे को हैदराबाद में एक अन्य व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अरोठे को पुलिस ने दूसरी बार गिरफ्तार किया है और इस बार उसने कथित तौर पर हैदराबाद के एक शख्‍स से शेयर बाजार निवेश धोखाधड़ी में 32 लाख रुपये की ठगी की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बड़ौदा के पूर्व धीमी गति के गेंदबाज अरोठे के साथ साइबर क्राइम पुलिस ने वडोदरा के इनामदार विनायक राजेंद्र यानी ​​निखिल को भी गिरफ्तार किया है. ऋषि अरोठे बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर तुषार अरोठे के बेटे हैं.

32 लाख रुपये का मामला

जनवरी में हैदराबाद के एक शख्‍स इस घोटाले का शिकार हो गया और उसने अपने 32 लाख रुपये गंवा दिए. जिसके बाद खाते की जांच के बाद निखिल और ऋषि अरोठे की जालसाजी का खुलासा हुआ. ऋषि अरोठे ने 2015 में बड़ौदा के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से डेब्‍यू किया था. इसके कुछ महीने बाद गौतम गंभीर की अगुआई वाली दिल्‍ली के खिलाफ लिस्‍ट ए क्रिकेट में कदम रखा था. अरोठे ने बड़ौदा के लिए सात फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 12 विकेट, 22 लिस्‍ट ए मैचों में 26 विकेट और 45 टी20 मैचों में 46 विकेट लिए.

Asia cup 2025: भारत-पाकिस्‍तान के बीच सुपर 4 मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट फिर होंगे मैच रेफरी, आईसीसी ने बवाल के बावजूद दी बड़ी जिम्‍मेदारी