इस साल हर एक क्रिकेटर की नजर टी20 वर्ल्ड कप पर है. इस साल मैंस और विमंस टी20 वर्ल्ड कप खेले जाने हैं. भारत की भी नजर दोनों में इंतजार खत्म करने पर है. मैंस टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हो गई है और उनके आने से टीम में अनुभव भी आ गया है. वहीं विमंस क्रिकेट में कप्तान की फॉर्म ने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
इस साल सितंबर में बांग्लादेश की मेजबानी में विमंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का काउंट डाउन शुरू हो चुका है और इस काउंट डाउन के साथ ही भारतीय फैंस की चिंता भी बढ़ने लगी है. चिंता की वजह भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur) की खराब फॉर्म है. पिछले 9 मैचों में वो 92 रन भी मुश्किल से ही बना पाईं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ही नहीं, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चल पाया.
जुलाई में लगाई थी फिफ्टी
बीते दिन ही उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से तीन टी20 मैचों की सीरीज गंवा दी है. तीन मैचों में उन्हें दो पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 6 और 3 रन बनाए. टी20 में हरमनप्रीत के बल्ले से पिछली फिफ्टी जुलाई 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ निकली थी. उन्होंने नॉटआउट 54 रन बनाए थे, मगर बड़ी टीमों के खिलाफ उनकी पिछली बड़ी पारी की बात करें तो वो फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. उन्होंने 52 रन बनाए थे.
9 पारियों में कप्तान का प्रदर्शन
वहीं पिछली नौ टी20 पारियों में हरमनप्रीत के बल्ले से 0, 40, 2, 26, 9, 6*, 6, 3 रन की ही पारी निकली. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने फिफ्टी लगाई तो डक भी हुईं. वहीं 40 रन भी बनाए. श्रीलंका के खिलाफ एशियन गेम्स के फाइनल में वो महज दो रन ही बना पाईं. पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वो सिर्फ एक बार ही दोहरे आंकड़े तक पहुंची थी. ऐसे में उनकी फॉर्म ने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी है.