चहल खराब गेंदबाजी नहीं कर रहे बल्कि उन्हें इसलिए ड्रॉप किया...धोनी की टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर का युजवेंद्र पर बड़ा खुलासा

चहल खराब गेंदबाजी नहीं कर रहे बल्कि उन्हें इसलिए ड्रॉप किया...धोनी की टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर का युजवेंद्र पर बड़ा खुलासा
युजवेंद्र चहल, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

चहल की टीम इंडिया में एंट्री नहीं हो पा रही है

युजवेंद्र चहल ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 खेला था

चहल को अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है

वर्ल्ड कप 2023 से पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया का रेगुलर तौर पर हिस्सा रहते थे. लेकिन वनडे के सबसे बड़े टूर्नामेंट में जब उनका चयन नहीं हुआ तो वो चौंक गए. रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें वनडे वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह कुलदीप यादव का चयन हुआ. उनकी गैरमौजूदगी में अब कुलदीप यादव को रेगुलर तौर पर टीम इंडिया में मौका मिलने लगा है. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तभ भी चहल को जगह नहीं मिली. कई लोग अब ये कहने लगे हैं कि चहल का टी20 करियर खत्म हो सकता है. लेकिन अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने चहल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

चहल को इंतजार करना होगा


SA20 के मौके पर इमरान ताहिर ने चहल को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि चहल अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. वो अच्छा कर रहे हैं. चहल को इसलिए टीम से ड्रॉप नहीं किया गया था कि वो अच्छा नहीं कर रहे हैं बल्कि वो कुलदीप यादव की वजह से ड्रॉप हुए. रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप ने अच्छा खेल दिखाया और तभी भारत को सही बैलेंस हासिल हुआ.

ताहिर ने आगे कहा कि चहल को दोबारा से फ्रेश शुरुआत करनी होगी. जैसे कुलदीप यादव ने टीम से बाहर रहते हुए दोनों हाथों से मौके को पकड़ा था. युजवेंद्र को भी ऐसा ही करना होगा.  वो शानदार गेंदबाज हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इमरान ताहिर SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

IND vs AFG: धोनी के सबसे बड़े टी20 रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, अगर ऐसा हुआ तो बन जाएंगे सबसे सफल कप्तान

Sports News 10 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा तो टेस्ट रैंकिंग में चमके विराट-सिराज, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेडिंग खबरें