इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट में गेंद बदलने का विवाद हुआ. इसमें अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली भी कूद पड़े हैं. उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ी गेंद के साथ कुछ करना चाहते थे. पहले अनाधिकारिक टेस्ट के आखिरी दिन अंपायर शॉन क्रेग ने अचानक से गेंद को बदल दिया. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने सवाल उठाए. विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की तो लंबी बहस हुई. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ए ने सात विकेट से जीता था. जब विवाद हुआ तब उन्हें जीत के लिए 86 रन की जरूरत थी. लेकिन भारत को पुरानी की जगह नई गेंद से बॉलिंग करनी पड़ी.
अंपायर क्रेग ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया कि गेंद पर जानबूझकर खुरचने के निशान थे. इस वजह से गेंद को बदला गया. इशान किशन ने इस फैसले को मूर्खता भरा कहा. इस पर अंपायर ने उन्हें असहमति जताने और गलत बर्ताव पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. हालांकि बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले को शांत किया और इंडिया ए को बॉल टेम्परिंग के आरोपों से मुक्त किया. साथ ही किशन के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इयान हीली ने भारतीय खिलाड़ियों को घेरा
हीली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंपायर्स का गेंद बदलने का फैसला सही था. उन्होंने SENQ से बातचीत में कहा, जब आप एक टीम को गेंद को बदलने की शिकायत करते हुए देखते हैं तो फिर वे लोग कुछ करना चाहते थे. इंडिया ए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में लाने के लिए रिवर्स स्विंग हासिल करना चाहते थे. ऑस्ट्रेलिया छोटे से स्कोर का पीछा कर रही थी और इंडिया ए को कामयाबी नहीं मिली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को इस बारे में पता नहीं था. उन्होंने सिर नीचे रखते हुए बैटिंग की और अच्छा प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलिया ए टीम की जीत में कप्तान नाथन मैक्स्वीनी का अहम रोल रहा. उन्होंने नाबाद 88 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इस पारी के जरिए उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी भी पेश की.
- Ishan Kishan Ball Tampring Controversy : टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया में लगा 'बॉल टेम्परिंग' का आरोप! इशान किशन को मिल सकती है अंपायर से लड़ाई की सजा, जानें क्या है मामला ?
- बड़ी खबर: भारत के इन 4 सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद BCCI ले सकता है एक्शन