IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में तीन विकेट लिए.

बुमराह के भारत में 50 टेस्‍ट विकेट पूरे हो गए हैं.

IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन इतिहास रच दिया. उन्‍होंने वेस्‍ट इंडीज की पहली पारी में तीन विकेट लिए और इसी के साथ उनके भारत में टेस्‍ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे हो गए हैं. वह घरेलू मैदान पर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 

बुमराह ने कितनी पारी में घर में 50 टेस्‍ट विकेट लिए?


बुमराह घरेलू मैदान पर पारी के लिहाज से 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज भारतीय पेसर भी बन गए.  भारत में 24वीं पारी में अपना 50वां टेस्ट विकेट लेकर उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी कर ली.इस सूची में दूसरे स्थान पर कपिल देव हैं, जिन्‍होंने  25 पारियों में 50 विकेट लिए थे. जबकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी 27-27 पारियों के साथ शीर्ष तीन में शामिल हैं. 

बुमराह ने वेस्‍ट इंडीज के किन बल्‍लेबाजों  को आउट किया?


बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए. उनकी खौफनाक गेंदबाजी के आगे वेस्‍ट इंडीज की पारी 162 रन पर ढेर हो गई.बुमराह ने जॉन कैंपबे, जस्टिन ग्रीव्‍स और जोहान लेने का शिकार किया.  

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सिराज ने कितने विकेट लिए?


वेस्‍ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. सुबह के सेशन में मोहम्‍मद सिराज ने कैरेबियाई बल्‍लेबाजों को परेशान किया. पहले सेशन में मेहमान टीम ने 90 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दूसरे सेशन में वह 72 रन और जोड़ पाई.सिराज ने 14 ओवरों में 40 रन देकर 4 विकेट लिए.