हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मैच गंवाने के साथ ही सीरीज भी 1-2 से गंवा दी है. तीसरा टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता. सीरीज की शुरुआत बड़ी जीत के साथ करने वाली टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में तीसरा मुकाबला जीतना था, मगर सीरीज के फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही घुटने टेक दिए. ना तो बल्लेबाज बड़ा टारगेट दे पाए और ना ही गेंदबाज 148 रन डिफेंड कर पाए. एलिसा हीली और बेथ मूनी की पारी टीम इंडिया पर भारी पड़ी. दोनों ने फिफ्टी लगाई और अपनी टीम की जीत की कहानी लिखी.
एलिसा हीली की तूफानी फिफ्टी, तीसरे टी20 में ऑस्टेलिया ने भारत को दी मात, सीरीज पर भी किया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. भारत ने एलिसा हीली की टीम को 148 रन का टारगेट दिया था.

किरण सिंह
अपडेट:

टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज