वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टीम इंडिया खेलेगी पहला टेस्ट, फ्लोरिडा में होगा आखिरी टी20, कुछ ऐसा हो सकता है दोनों देशों का पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टीम इंडिया खेलेगी पहला टेस्ट, फ्लोरिडा में होगा आखिरी टी20, कुछ ऐसा हो सकता है दोनों देशों का पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद टीम इंडिया को अगले देश का दौरा करने के लिए एक महीने का समय मिलेगा. जून 11 को WTC फाइनल का रिजल्ट कंफर्म हो जाएगा. ऐसे में 10 सालों से भी ज्यादा समय बाद पहली बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम को कोई मैच खेलने के लिए एक महीने का ब्रेक मिलेगा. साल 2008 में जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली टीम बन गई है. लेकिन इस एक महीने के भीतर खिलाड़ियों को आराम का मौका मिलेगा. वहीं वो अपने परिवार के साथ भी कीमती समय बिता पाएंगे. भारत को दरअसल ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी होगी जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी.

 

ऐसे में खिलाड़ी एक हफ्ते पहले ही वेस्टइंडीज के दौरे पर निकल जाएंगे. सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे, और पांच टी20 खेले जाएंगे. इस दौरान टीम इंडिया अमेरिका के दौरे पर भी जाएगी जहां उसे वेस्टइंडीज के साथ ही फ्लोरिडा में टी20 मैच खेलने होंगे. हालांकि ये सबकुछ क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार है. फिलहाल बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है.

 

अमेरिकी में खेलेगी टीम इंडिया

 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार डोमिनिका और त्रिनिदाद में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी. इसके बाद तीन वनडे खेले जाएंगे जो 27, 29 और 1 अगस्त को होंगे. त्रिनिदाद 4 अगस्त को पहले टी20 मैच का आयोजन करेगा जबकि 6 अगस्त को गयाना में दूसरा और 8 को तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा.

 

इसके बाद सारा एक्शन अमेरिका शिफ्ट हो जाएगा. फ्लोरिडा में चौथा और पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा जो 12 और 13 अगस्त को होगा. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम इंडिया तीन महीने तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेलेगी. क्योंकि इसके बाद 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा.

 

रोहित शर्मा ही टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया का कमान संभालेंगे. टी20 सीरीज में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वहीं ये भी हो सकता है कि हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है.

 

पूरा शेड्यूल

 

पहला टेस्ट 12 जुलाई से 16- डोमिनिका
दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से 24- त्रिनिदाद
पहला वनडे- 27 जुलाई- बारबाडोस
दूसरे वनडे- 29 जुलाई- बारबाडोस
तीसरा वनडे- 1 अगस्त- त्रिनिदाद
पहला टी20- 4 अगस्त- त्रिनिदाद
दूसरा टी20- 6 अगस्त- गयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त- गयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त- फ्लोरिडा
पांचवा टी20- 13 अगस्त- फ्लोरिडा

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final 2023: ब्रैडमैन की बराबरी, पीछे छूट जाएंगे द्रविड़, कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली

WTC Final 2023: पैट कमिंस ने फाइनल से पहले रविचंद्रन अश्विन पर छोड़ा जुबानी तीर, कहा-ये दिल्ली जैसी पिच नहीं है