भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे छह विकेट से जीतकर तीन मैच की सीरीज में विजयी आगाज किया और 1-0 से बढ़त ले ली. वडोदरा में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रतिका रावल और तेजल हसबनीस के अर्धशतकों की मदद से भारत ने जीत हासिल की. आयरलैंड ने कप्तान गैबी लुईस (92) और लिया पॉल (52) की जुझारू पारियों के जरिए सात विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई. प्रतिका ने पहले कप्तान स्मृति मांधना (41) और फिर हसबनीस के साथ मिलकर 34.3 ओवर में टीम की नैया पार लगा दी. प्रतिका ने 96 गेंद में 89 रन की पारी खेली तो हसबनीस 46 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद पारी खेली.
प्रतिका ने दिसंबर 2024 में ही भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था और चार मैचों में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा. बाकी दो मैच में उन्होंने 40 और 18 रन की पारियां खेलीं. वहीं तीन महीने बाद वापसी करने वाली तेजल ने जोरदार खेल दिखाया. उन्होंने प्रतिका के साथ पांचवें विकेट के लिए 84 गेंद में 116 रन की भागीदारी की जो जीत में अहम साबित हुई.
मांधना के 4000 वनडे रन पूरे
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान स्मृति मांधना (41 रन, 29 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और प्रतिका ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने चार मैच में पारी का आगाज करते हुए तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी की. मांधना ने इस दौरान वनडे में 4,000 रन पूरे किए. वह यह कमाल करने वाली दूसरी भारतीय और कुल 15वीं खिलाड़ी बन गईं. मांधना को फ्रेया सार्जेंट ने आउट किया. हरलीन देओल (20) और जेमिमा रॉड्रिग्स (9) जल्दी-जल्दी आउट हो गई. लेकिन प्रतिका और तेजल ने टीम को जीत दिला दी.
आयरलैंड की बैटिंग में क्या हुआ
इससे पहले आयरिश टीम की तरफ से केवल कप्तान लुईस और छठे नंबर की बल्लेबाज पॉल ही मुकाबला कर सकीं. इन दोनों ने चार विकेट पर 56 रन के स्कोर से टीम को 173 रन तक पहुंचाया. लुईस ने 15 चौकों की मदद से 92 रन बनाए. वह शतक के करीब थी लेकिन दीप्ति शर्मा ने उनकी पारी का अंत कर दिया. पॉल सात चौकों से 59 रन बनाने के बाद रन आउट हो गई. आर्लीन कैली (28) ने अहम पारी खेलते हुए टीम को 238 तक पहुंचाया. भारत की तरफ से प्रिया मिश्रा ने 56 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
- BPL में एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल का पंगा, हाथ मिलाने के दौरान हुआ झगड़ा, इंग्लिश क्रिकेटर ने इंटरव्यू देकर किया हल्ला बोल तो बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया यह आरोप
- 6 मैच में 18 विकेट, 4.36 की इकॉनमी, Champions Trophy की टीम इंडिया में इस धुरंधर का सेलेक्शन पक्का! अभी तक नहीं खेला है ODI