जेम्स एंडरसन संन्यास के बाद इस रोल में नजर आ सकते हैं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से हुआ खुलासा

जेम्स एंडरसन संन्यास के बाद इस रोल में नजर आ सकते हैं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से हुआ खुलासा
इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन

Story Highlights:

10 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है

जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे

James Anderson Retirement: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. एंडरसन अपना आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स में खेलने वाले हैं. यह टेस्ट मैच 10 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन संन्यास से पहले ही अब एंडरसन के नए रोल का खुलासा हो गया है. इंग्लैंड का यह दिग्गज गेंदबाज संन्यास के बाद तेज गेंदबाजी मेंटर के रूप में टीम के शामिल हो सकता है. इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने दी है.

क्या होगा एंडरसन का रोल?

 

10 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां पर अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आखिरी बार इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा,

 

ये भी पढ़ें :- 

24 घंटे में चार दिग्गजों ने टीम इंडिया को कहा अलविदा, तीन को की गई मनाने की कोशिश, अब क्या होगा BCCI का अगला कदम

T20 WC Final : हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद 26 रन के बिगड़े हालातों में हेनरिक क्लासेन को OUT करके कैसे जिताई ट्रॉफी, अब दिल का दर्द आया सामने

Team India: जय शाह का बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस टूर्नामेंट में भी विराट- रोहित होंगे टीम के साथ