Jay Shah on Team India Head Coach : रोहित शर्मा की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में जहां टी20 टीम इंडिया अब मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 को फतह करने के लिए बेताब है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया का हेड कोच कौन होगा. इसको लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जहां दावा किया कि बीसीसीआई ने उनसे संपर्क किया था लेकिन वह भारत का कोच नहीं बनना चाहते. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने भी केएल राहुल का नाम लेकर टीम इंडिया में राजनीति से जुड़ा बेबाक बयान दिया था. इस पर अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी बातों को नकारते हुए बड़ी बात कह डाली.
जय शाह ने मीडिया के सामने जारी स्टेटमेंट में कहा,
ना तो मैंने और ना ही बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी पूर्व खिलाड़ी को टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर ऑफर दिया. जो भी मीडिया में रिपोर्ट्स चल रही हैं, वह सभी गलत हैं. हमारी टीम के लिए कोच को तलाशने का एक प्रोसेस है और हम उसी के आधार पर सही व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं. हम ऐसे व्यक्ति की तलाश में हैं, जिसे भारतीय क्रिकेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में काफी गहराई से जानकारी अर्जित हो. ये काफी अहम बात है कि उसे हमारे घरेलू क्रिकेट से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए. जिससे वह भारतीय क्रिकेट को अगले लेवल तक ले जा सके.
जय शाह ने आगे कहा,
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास