भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नई कमिटी का ऐलान कर दिया है. जयेश जॉर्ज को WPL कमिटी का नया चेयरमैन बनाया गया हैं. उन्होंने रोजर बिन्नी को रिप्लेस किया है. जॉर्ज केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. रविवार को बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड ने 10 सदस्यीय कमिटी का ऐलान किया है, जिसमें करीब छह महीने पहले अपडेट की गई आठ सदस्यीय कमिटी से काफी बदलाव नजर आए.
WPL की नई कमिटी: जयेश जॉर्ज, मिथुन मन्हास, राजीव शुक्ला, देवाजीत सैकिया, प्रभतेज भाटिया, रघुराम भट, मधमति, संजय टंडन, आरआई पलानी और अरुण सिंह धूमल.
मिथुन मन्हास नए अध्यक्ष
मीटिंग में दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9714 रन, लिस्ट ए क्रिकेट में 4126 रन बनाए हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), चेन्नई सुपर किंग्स और अब बंद हो चुकी पुणे वॉरियर्स जैसी आईपीएल फ्रेंचाइज का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1170 रन बनाए हैं.
सेलेक्शन कमिटी में बदलाव
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की नई सेलेक्शन कमिटी का भी ऐलान किया गया. कमिटी में दो बदलाव हुए हैं. प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह की एंट्री हुई है.
भारतीय महिला टीम की सेलेक्शन कमिटी भी बदल गई है. अमिता शर्मा ने चीफ सेलेक्टर के रूप में नीतू डेविड को रिप्लेस किया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी: अमिता शर्मा (चेयरमैन), सुलक्षणा नाईक, श्यामा डे, जया शर्मा, श्रावंती नायडु