इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनाथन ट्रॉट यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली टीम गल्फ जायंट्स के हेड कोच बन गए. उन्होंने दो दिन पहले ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्रीटोरिया कैपिटल्स की कोचिंग छोड़ी थी. अब वहां यह जिम्मेदारी सौरव गांगुली के पास है. ट्रॉट के अलावा शेन बॉन्ड भी जायंट्स के साथ जुड़े हैं. वे इस टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं. ट्रॉट और बॉन्ड ने जायंट्स में एंडी फ्लॉवर और ऑटिस गिब्सन की जगह ली है.
जायंट्स ने आगामी सीजन से पहले एंड्रयू पुटिक को बैटिंग कोच, जिम ट्रॉटन को फील्डिंग कोच और निक ली को फिटनेस कोच बनाया. ट्रॉट ने हेड कोच बनने के बाद कहा, 'गल्फ जायंट्स तेजी से आईएलटी20 की सबसे सफल टीमों में से एक बनी है. खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाना और आईएलटी20 के पहले ऑक्शन के जरिए खिताब जीतने वाली स्क्वॉड बनाना मेरा लक्ष्य है.'
वहीं बॉन्ड ने बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी मिलने पर कहा, 'टीम की महत्वकांक्षा साफ है. मैं बॉलिंग अटैक को धारदार बनाने और इस सीजन निर्णायक असर डालने को लेकर उत्साहित हूं.'
अफगानिस्तान के हेड कोच हैं ट्रॉट
ट्रॉट अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच भी हैं. वहीं बॉन्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ रहे हैं और अभी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वह साउथ अफ्रीका टी20 में पार्ल रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में भी हैं. ट्रॉट को अब 30 सितंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में जायंट्स की टीम बनाने पर ध्यान लगाना होगा. इस बार यह लीग 2 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी.