जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत से पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. बैटिंग की मददगार पिचों पर भी इंग्लिश बल्लेबाजों की पोल खुल गई. मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में इंग्लैंड को 150 रन से शिकस्त मिली. भारत ने उसके सामने 247 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड 97 रन पर ही ढेर हो गया. लेकिन इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने सीरीज गंवाने के बाद भी अजब बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम बाज़ नहीं आएगी और इसी रवैये से खेलना जारी रखेगी.
बटलर ने सीरीज गंवाने पर निराशा जताई लेकिन कहा कि जिस तरह से वे इस सीरीज में खेले उसी रवैये को जारी रखना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'हम सीरीज हारकर निराश हैं लेकिन हमने कुछ अच्छी चीजें की हैं और कुछ में सुधार करने की जरूरत है. हम बाज़ नहीं क्योंकि हम चाहते हैं कि क्रिकेट खेलने की इसी स्टाइल को जारी रखना हैऔर बेहतर तरीके से एग्जीक्यूट करना है. शायद पहले और आखिरी मैच को छोड़कर बाकी सभी में चीजें हमारे हाथ में थीं. चेन्नई, पुणे और निश्चित रूप से राजकोट में जहां हम जीते वहां पर चीजें हमारे पक्ष में थीं. हमें जैसे-जैसे ज्यादा अनुभव मिलेगा हम इसी स्टाइल से खेलते रहेंगे और कैसे मैच जीत जाते हैं उन्हें समझेंगे तब हम मैच और सीरीज जीतते जाएंगे.'
जॉस बटलर बोले- अभिषेक की पारी से सदमे में नहीं थे
बटलर ने मुंबई टी20 मे शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफ की लेकिन इस बात से इनकार किया कि उनकी पारी से इंग्लिश टीम हैरान रह गई. अभिषेक ने दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया और 135 रन की पारी खेली. इसमें सात चौके व 13 छक्के शामिल थे. बटलर ने कहा कि उनकी टीम के पास केवल दो ही विकल्प थे, या तो तूफान खड़ा करते या तबाह हो जाते.
उन्होंने कहा, 'हम हमेशा सोचते हैं कि क्या और किया जा सकता है या किस तरह से हम उसे रोक सकते हैं. लेकिन कभीकभार मुझे लगता है कि विरोधी टीम को क्रेडिट देना चाहिए, मुझे लगता है कि वे शानदार तरीके से खेले. हमारी टीम सदमे में नहीं गई थी. कभी-कभी जब कोई खिलाड़ी पूरे रंग में होता है तो मुश्किल हो जाती है.'
- Sanju Samson Injury Update: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन क्या चोट के कारण IPL 2025 से हो जाएंगे बाहर?
- गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में फूट पर उगल दी सारी सच्चाई, इंग्लैंड को हराकर कहा- इन खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ...
- अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया में जगह पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से कंपीटिशन पर दिया जवाब, बोले- हम तीनों लोग...
- रात में दुबई, सुबह में बांग्लादेश! ILT20 में नाइटराइडर्स हारे तो आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर BPL में हुए शामिल, 12 घंटे में खेलने लगे दूसरा मैच