जॉस बटलर का टी20 सीरीज बुरी तरह हारने के बाद अजब बयान, कहा- हम बाज़ नहीं आएंगे, क्योंकि...

जॉस बटलर का टी20 सीरीज बुरी तरह हारने के बाद अजब बयान, कहा- हम बाज़ नहीं आएंगे, क्योंकि...
Jos Buttler

Story Highlights:

मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में इंग्लैंड को 150 रन से शिकस्त मिली.

अभिषेक शर्मा के शतक से भारत ने इंग्लैंड के सामने 247 रन का स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में इंग्लैंड 97 रन पर ही ढेर हो गया.

जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत से पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. बैटिंग की मददगार पिचों पर भी इंग्लिश बल्लेबाजों की पोल खुल गई. मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में इंग्लैंड को 150 रन से शिकस्त मिली. भारत ने उसके सामने 247 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड 97 रन पर ही ढेर हो गया. लेकिन इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने सीरीज गंवाने के बाद भी अजब बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम बाज़ नहीं आएगी और इसी रवैये से खेलना जारी रखेगी. 

जॉस बटलर बोले- अभिषेक की पारी से सदमे में नहीं थे

 

बटलर ने मुंबई टी20 मे शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफ की लेकिन इस बात से इनकार किया कि उनकी पारी से इंग्लिश टीम हैरान रह गई. अभिषेक ने दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया और 135 रन की पारी खेली. इसमें सात चौके व 13 छक्के शामिल थे. बटलर ने कहा कि उनकी टीम के पास केवल दो ही विकल्प थे, या तो तूफान खड़ा करते या तबाह हो जाते.

उन्होंने कहा, 'हम हमेशा सोचते हैं कि क्या और किया जा सकता है या किस तरह से हम उसे रोक सकते हैं. लेकिन कभीकभार मुझे लगता है कि विरोधी टीम को क्रेडिट देना चाहिए, मुझे लगता है कि वे शानदार तरीके से खेले. हमारी टीम सदमे में नहीं गई थी. कभी-कभी जब कोई खिलाड़ी पूरे रंग में होता है तो मुश्किल हो जाती है.'