BCCI central contracts: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की घरेलू क्रिकेट खेलने की चेतावनी को नजरअंदाज करना उन्हें भारी पड़ गया. दोनों से कॉन्ट्रेक्ट छीन जाने पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कई पूर्व प्लेयर्स का कहना है कि सिर्फ इन दोनों को ही सजा क्यों मिली. हॉर्दिक पंड्या को कॉन्ट्रेक्ट कैसे मिल गया. कुछ दिग्गजों का कहना है कि फिर तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अब इस मामले पर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव का बड़ा बयान आया है.
कपिल देव ने कॉन्ट्रेक्ट छीने जाने के फैसले को सही बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले से अगर कुछ प्लेयर्स को तकलीफ होती है तो होने दो. देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बोर्ड का ये कदम रणजी ट्रॉफी जैसे फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट को बचाए रखने के लिए जरूरी था. उन्होंने कहा-
हां, कुछ खिलाड़ियों को परेशानी होगी. कुछ लोगों को तकलीफ होगी, होने दो, लेकिन देश से बढ़कर कोई नहीं है. बहुत अच्छा फैसला.
घरेलू क्रिकेट की चमक रहेगी बरकरार
वर्ल्ड चैंपियन पूर्व भारतीय कप्तान का कहना है कि उन्हें ये देखकर दुख होता था कि एक बार जब प्लेयर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेते तो वे घरेलू क्रिकेट में खेलना बंद कर देते थे. उनका कहना है कि पहले ही ऐसा आदेश दे देना चाहिए था. बोर्ड के इस कड़े कदम से घरेलू क्रिकेट की चमक बरकरार रहेगी.
स्टेट को लौटाने का तरीका
उनका मानना है कि स्टार प्लेयर्स को अपने घरेलू टीम की तरफ से खेलना चाहिए, क्योंकि उन्हें वहीं से सफलता मिली है. इससे घरेलू क्रिकेटरों को भी उनसे मदद मिलेगी. कपिल देव का कहना है कि स्टेट में उन्हें जो सेवाएं दी, प्लेयर्स के पास वो लौटाने का भी तरीका है.
ये भी पढ़ें-